(बैतूल) हरदू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती विवाद में डीपीओ ने पूरी फाईल ही की तलब
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। हरदू पंचायत की आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता भर्ती के मामले में धांधली और नियमों को ताक पर रखने का मामला संज्ञान में आने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी और फाईल तलब की है। बताया गया कि सोमवार को राष्ट्रीय दिव्य दुनिया में एक ही राशन कार्ड में एक बहन को गरीब होने का मिल रहा लाभ पर दूसरी को नहीं शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद ही सीडीपीओ चिचोली से भर्ती को लेकर जवाब तलब किया और तमाम दस्तावेज एवं फाईल उपलब्ध कराने के लिए कहा था, लेकिन सीडीपीओ द्वारा भर्ती को लेकर महज एक दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। इस पर डीपीओ ने उन्हें तमाम दस्तावेज और पूरी भर्ती प्रक्रिया की फाईल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। गौरतलब रहे कि इस भर्ती में आंगनवाड़ी सहायिका का आरोप है कि उसके पास पात्रता और अधिकार दोनों होने के बावजूद उसे जानबूझकर कार्यकर्ता बनने से वंचित किया गया है। इस मामले में वह न्याय मांग रही है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 10 जनवरी 2024