बैतूलबाजार (हेडलाइन)/नवल वर्मा। प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बैतूल बाजार नगर परिषद द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जनप्रतिनिधियों सहित करीब पांच सौ लोग शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर ग्यारह विभागों ने अपने शिविर लगाकर नागरिकों और हितग्राहियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ पंहुचाया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन में शुक्रवार को दोपहर दो बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवार, मंडल अध्यक्ष सुनील पवार, जितेंद्र वर्मा, पार्षद वंदना धुर्वे, सुनीता पांडिया,विजेश पटेल, विनीत बारमासे सहित गणमान्य नागरिक मंच पर उपस्थित थे। सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवार ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के गरीबों का कल्याण हो रहा है और भारत का सांस्कृतिक तथा वैज्ञानिक गौरव भी निरंतर बढ़ रहा है। आजादी के अमृतकाल में देश के हर नागरिक तक सभी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने और सभी पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से प्रेरित इस संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतें और शहरी क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में अपने देश को 2047 तक दुनिया में नंबर वन बनाना है। 
मंडल अध्यक्ष सुनील पवार एवं जितेंद्र वर्मा ने भी अपने उबोधन में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यनागर पालिका अधिकारी विजय तिवारी ने भी नगर परिषद द्वारा हितग्राहियों को दिए जा रहे हितलाभ की जानकारी दी।

कार्यक्रम स्थल पर नगर परिषद के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, नल जल विभाग,राजस्व विभाग, उज्ज्वला गैस विभाग,बैंक सहित करीब ग्यारह विभागों ने शिविर लगाकर हितग्राहियों योजनाओं की जानकारी देकर हितलाभ भी वितरित किए। महिला बाल विकास विभाग ने भी महिलाओं के हितों की जानकारी दी। कार्यक्रम में हितलाभ से लाभान्वित हितग्राहियों ने भी अपने विचार व्यक्त कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद प्रेषित किया है। कार्यक्रम में राजस्व विभाग द्वारा हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए गए यूनियन बैंक के मैनेजर द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि के चेक वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन संजय वर्मा ने किया कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अनूप वर्मा,दीपक वर्मा,पप्पू शुक्ला,कमलेश राठौर, मधुकर राव महकी,अशोक नागले मंडल प्रभारी, नायब तहसीलदार रिचा कौरव,अतुल वर्मा, मयंक वर्मा, अमन पटेल, लक्ष्मीनारायण पवार, अजय पवार, सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 जनवरी 2024