बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । कृषि उपज मंडी बैतूल में अपनी उपज बेचने आने वाले जिले भर के किसानों को अक्सर आवागमन एवं जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने 13 जनवरी को सुबह 9 बजे राजस्व, पीडब्लूडी एवं मंडी के अधिकारियों के साथ मंडी परिसर का भ्रमण और निरीक्षण कर किसानो को आवागमन की समस्या से निजात दिलाने के  लिए ठोस पहल की। विधायक श्री खण्डेलवाल ने कृषि उपज मंडी बैतूल को फोरलेन हाइवे से जोडऩे के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्माण हेतु मौके पर मौजूद पीडब्लूडी की कार्यपालन यंत्री को सर्वे करने के निर्देश दिए। जिससे वैकल्पिक मार्ग निर्माण कर मंडी को फोरलेन से जोड़ा जा सके। 
उल्लेखनीय है कि मंडी में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए पूर्व में सांसद एवं विधायक द्वारा एक करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए थे। लेकिन मंडी आने वाले किसानो के लिए आवागमन एवं ट्रेफिक जाम की समस्या जस की तस बनी हुई थी। इसके स्थाई निराकरण के लिए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने मंडी को हाइवे से जोडऩे के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्माण के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। बैतूल विधायक द्वारा किए निरीक्षण के दौरान एसडीएम अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव, ईई पीडब्लूडी प्रीति पटेल, नपा सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, उपयंत्री पीडब्लूडी अखिलेश कवड़े एवं मंडी सचिव शीला खातरकर भी मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 13 जनवरी 2024