(बैतूल) अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को रामलला मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का मिला आमंत्रण , - मध्यभारत प्रान्त पदाधिकारियों सहित कार्यकर्त्ताओं में उत्साह
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील चंद्र त्रिवेदी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में उपस्थिति हेतु आमंत्रण पत्र मिलने से मध्यभारत प्रान्त के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्त्ताओं में उत्साह का माहौल निर्मित होकर हर्ष व्याप्त हो गया है।
गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को न्योता मिलने से परिषद के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्त्तागण अपने आप को गौरवान्वित मानकर हर्षित हो रहे हैं।
ज्ञात हो कि विगत दिनों अवध प्रांत के कार्यवाहक प्रशांत भाटिया ने उनके निवास गोमती नगर में पहुंचकर श्री सुशील चंद्र त्रिवेदी "मधु पेश" को श्री राम जन्मभूमि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी को उपस्थित होने का निमंत्रण पत्र दिया है। समूचे अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए श्री त्रिवेदी ने इसे कलमकारों को रामलला का बुलावा मानते हुए भावुक होकर माथे से लगा लिया और कहा कि यह
हमारे लिए अत्यन्त गौरवशाली क्षण है, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् का सम्मान हम सभी का सम्मान है। उक्ताशय में जानकारी देते हुए प्रांतीय मीडिया प्रभारी नवल वर्मा ने बताया कि मध्यभारत प्रांत सहित अखिल भारतीय साहित्य परिषद के लिए गौरव के पल होंगे।
नवल वर्मा हैडलाइन बैतूल 13 जनवरी 2024