(बैतूल) भारत भारती के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई राम मन्दिर मानव श्रंखला सोशल मीडिया पर हो रही वायरल , - मध्यप्रदेश के मुख्यमन्त्री मोहन यादव सहित कई हस्तियों ने पोस्ट को शेयर किया

बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। बुधवार को भारत भारती आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा श्री रामजन्म भूमि मन्दिर की प्रतिकृति मानव श्रृंखला के द्वारा बनाये जाने व भारत भारती के सचिव मोहन नागर के सोशल।मीडिया हैंडल से पोस्ट करने के बाद वीडियो वायरल हो गया है । ट्विटर एक्स पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव व भाजपा संगठन महामंत्री श्री हितानन्द शर्मा ने भी उसे रिपोस्ट किया है । उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में वातावरण राममय होता जा रहा है । लोग नवाचार करते हुए इस भक्तिपूर्ण अभियान में अनेक प्रयोग कर रहे हैं । उसी श्रृंखला में भारत भारती के विद्यार्थियों ने यह मानव श्रृंखला बनाई थी ।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि राम जन्मभूमि आन्दोलन में शहीद हुए कलकत्ता के सगे भाई शरद कोठारी और राम कोठारी भारत भारती विद्यालय के ही पूर्व छात्र रहे हैं । उन्होंने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा यहाँ के छात्रावास में रहकर ही की थी ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 19 जनवरी 2024