(बैतूल) मौके पर है 19 दुकान पर 5 वर्ष बाद नीलामी 18 दुकानों की ही , - शाहपुर जनपद पंचायत में दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया ही विवादों का कारण बन रही
(बैतूल) मौके पर है 19 दुकान पर 5 वर्ष बाद नीलामी 18 दुकानों की ही ,
- शाहपुर जनपद पंचायत में दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया ही विवादों का कारण बन रही
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जनपद पंचायत शाहपुर में दुकान नीलामी का मामला विवादों में आ गया है। जनपद सीईओ द्वारा मौके पर मौजूद 19 दुकान में से मात्र 18 दुकान की नीलामी की जा रही है। इस नीलामी प्रक्रिया में एक दुकान क्यों छोड़ी जा रही है यही बड़ा सवाल बन गया है? इसके अलावा आफसेट प्राईज को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे है। जो नीलामी की शर्ते जारी की गई है, उसको लेकर भी कई तरह के प्रश्र चिन्ह है। खैर 5 वर्ष पहले जनपद पंचायत शाहपुर द्वारा शॉपिंग काम्पलेक्स बनाया गया, जिसमें 19 दुकानें थी। अज्ञात कारणों से 5 वर्षो तक इन दुकानों का नीलाम नहीं किया गया। जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा ऐसा क्यों किया गया यही बड़ा सवाल बन गया? अब वर्तमान विधायक गंगा उईके द्वारा मामले संज्ञान में आने के बाद एक्शन लिया गया, तब जनपद पंचायत शाहपुर को यह होश आया कि दुकानों की नीलामी करना है। ऐसे में जनपद पंचायत शाहपुर में नीलामी टेंडर का जारी किया। जिसके अनुसार 24 जनवरी को दुकानों की नीलामी होना है। बताया गया कि इसके लिए नागरिकों और मीडियाकर्मियों को नीलामी प्रक्रिया के लिए आमंत्रण भेजा गया है। उक्त आमंत्रण और नीलामी प्रक्रिया के नियम शर्तो और दुकानों की संख्या को देखने के बाद सवाल पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए। इस नीलामी प्रक्रिया में जो 19 नंबर की दुकान छोड़ी गई है और उसमें तीन तरफ से शटर लगे हुए है। अब इस दुकान को किसके लिए और क्यों छोड़ा गया इसको लेकर कानाफूसी हो रही है। कहा जा रहा है कि इस दुकान की नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा आता, लेकिन इसे ही नीलाम नहीं किया जा रहा है। वजह क्या है इसको लेकर सीईओ जनपद और जिला पंचायत से वस्तुस्थिति जानने का प्रयास किया गया तो उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो पाया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 20 जनवरी 2024