(बैतूल) सिंधी समाज की वाहन रैली में गूंजें श्री राम नाम के जयकारे, पूरा बैतूल शहर हुआ राममय
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा अयोध्या में होने वाले श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में आज शहर के मुख्य मार्गो से वाहन रैली निकाल गई। वाहन रैली प्रातः 10:00 बजे झूलेलाल मंदिर मोहन कॉलोनी से प्रारंभ हुई।
सर्वप्रथम शहीद हेमू कलानी जी की शहादत के दिवस पर विधायक माननीय हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर एवं समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा शहीद हेमू कलानी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात वाहन रैली को विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया वाहन रैली मोहन कॉलोनी झूलेलाल मंदिर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गंज झूलेलाल मंदिर पर समापन किया गया। जहां-जहां से वाहन रैली गुजरी लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाकर रैली का स्वागत किया। रैली में प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ युवा एवं बच्चों उपस्थित थे।
पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा आज शाम को भी गंज शनि मंदिर के बाजू में संदीप मोबाइल के सामने शाम 6:30 बजे भगवान श्री राम जी की भव्य आरती एवं कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वाधान में निकाले गए जुलूस का स्वागत एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 21जनवरी 2024