(आठनेर) नेतानुमा ठेकेदार ने पंचायत पर दबाव बनाकर हथिया ली पुलिया और किया घटिया निर्माण , - आठनेर की गुजरमाल पंचायत में 1 लाख 50 हजार की पुलिया 6 महीने में ही हो गई धराशाई
आठनेर / बैतूल(हेडलाइन)/धर्मेंद्र पाटनकर। आठनेर जनपद क्षेत्र में सत्तापक्ष के कथित नेतानुमा ठेकेदार पंचायतों में दबाव बनाकर निर्माण कार्य हथिया रहे है और इतना घटिया स्तर का निर्माण कर रहे है कि साल छह महीने में यह निर्माण कार्य धराशाई हो रहा है। चूंकि उक्त क्षेत्र में हर योजना सत्ताशीन नेतानुमा ठेकेदारों के आसपास ही घूमती है, इसलिए इनके खिलाफ कोई मुंह भी नहीं खोल पा रहा है क्योंकि सबको पता है कि किसे इनका खुला संरक्षण प्राप्त है। खैर जो भी हो लेकिन गुजरमाल में 15 वें वित्त आयोग की पुलिया को इन नेतानुमा ठेकेदारों ने ऐसा बनाया है कि छह महीने में ही यह उखडऩे लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि इतना घटिया निर्माण किया है कि पुलिया जगह-जगह से टूट रही है। चूंकि यह पुलिया जिन कथित ठेकेदार ने बनाई है उनका दबदबा ऐसा है कि जनपद पंचायत को जनकारी होने के बाद भी और मौखिक शिकायतें मिलने के बाद भी जांच कराने को तैयार नहीं है। मामला आठनेर जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 ग्राम पंचायत गुजरमाल में स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा के लिए डेढ़ लाख रूपए की लागत से पंचायत द्वारा 15 वें वित्त के तहत पुलिया निर्माण किया गया। यह पुलिया छह माह पहले ही बनी है, लेकिन अभी से उखडऩे लगी है। पुलिया उखडऩे का बड़ा कारण स्तरहीन निर्माण है। जो कांक्रीट का उपयोग किया है, उसमें सही रेशो में सीमेंट, रेत, गिट्टी आदि का उपयोग नहीं किया गया। पुलिया निर्माण के बाद सही तरीके से तराई तक नहीं की गई। यही वजह है कि पुलिया जगह-जगह से उखड़ रही है।
इस पुलिया को लेकर सूत्र बताते है कि पंचायत ही इसकी निर्माण एजेंसी थी, लेकिन तात्कालीन सचिव पर आठनेर क्षेत्र के सत्तापक्ष के नेतानुमा ठेकेदारों ने जमकर दबाव बनाया और पुलिया हथियाकर स्वयं बनाई। जिसकी वजह से पुलिया में उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लाभ हासिल करने के लिए स्तरहीन निर्माण कर डाला। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटिया निर्माण के कारण वाहनों की आवाजाही में पुलिया धंस जाने का अंदेशा बना रहता है। वहीं क्षेत्र के जनपद सदस्य दीपक चौरे का कहना है कि इस पुलिया निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। जिन कथित नेतानुमा ठेकेदारों ने यह निर्माण किया है उन पर कार्रवाई होना चाहिए और उनसे रिकवरी की जाना चाहिए।
धर्मेंद्र पाटनकर आठनेर हेडलाइन 31 जनवरी 2024