(बैतूल) ध्यान आकर्षित करने करना पड़ रहा न्यूज स्टंट , - भाजपा के पदाधिकारी विधायक से सडक़ नहीं बनवा पा रहे इसलिए प्रशासन से दबाव बनवाने छात्रों से करवाने लगे बहिष्कार
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। विधानसभा क्षेत्र आमला के मोरखा मंडल के महामंत्री और प्रवक्ता बताने वाले दो व्यक्ति स्कूली छात्रों को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाने आए। उनका दबाव इस बात के लिए है कि गांव में अतिक्रमण हटाकर स्कूल की सडक़ बनाई जाए। वे इस सडक़ को बनाने के लिए विधायक के सामने कई बार फरियाद कर चुके है, लेकिन सडक़ नहीं बन रही है, इसलिए मजबूरी में उन्हें परीक्षा के बहिष्कार की धमकी के साथ यह नया न्यूज स्टंट करना पड़ रहा है। गौरतलब रहे कि ग्राम पंचायत उमरिया में विद्यार्थी और शिक्षकों को स्कूल से लगभग 1 किलोमीटर दूर अपने वाहन पार्किंग कर पगडंडियों के रास्ते स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। स्कूल से दूर साइकिल पार्किंग करने के कारण कई विद्यार्थियों की साइकिल भी चोरी चली गई है, जिससे पलकों पर अतिरिक्त बोझ आ गया है। बताया जा रहा है कि यह समस्या सडक़ की जगह अतिक्रमण करने की वजह से सामने आ रही है। ग्रामीण लंबे समय से सडक़ बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली है। कलेक्ट्रेट पहुंचे आवेदक सुनील मालवीय सहित अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि ग्राम उमरिया में शासकीय विद्यालय भवन निर्माण हुए 5 वर्ष से अधिक का समय हो गया है।
कक्षा 6 वी से लेकर 12 वीं तक 10 से 12 गाव के लगभग 300 से अधिक विद्यार्थी अध्यनरत है, लगभग 15 शिक्षकगण सेवारत है। अभी तक स्कूल जाने के लिए सडक़ निर्माण नहीं हुआ है। इस विषय में कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया, अभी तक किसी ने भी इस विषय पर ध्यान नहीं देकर सडक़ निर्माण के लिए कार्यवाही नहीं की। उन्होंने बताया शासकीय रास्ते पर दो ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करके रखा हुआ था, तहसीदार आमला ने जून 2023 में अतिक्रमण हटाकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों को स्कूल पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता दिया था। वर्तमान में उस रास्ते पर ग्रामीणों द्वारा पुन: अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे स्कूल के विद्यार्थियों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सब होने के बावजूद भी विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं किए गए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से किसी भी मद से जल्द से जल्द पक्की सडक़ निर्माण की मांग की ताकि शिक्षक और विद्यार्थी सुगमता से स्कूल तक पहुंच सके।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 31 जनवरी 2024