(बैतूल) एकलव्य विद्यालय की निर्माणाधीन बिल्डिंग से जनप्रतिनिधि भी नजर आ रहे है असंतुष्ट , - केवल ठेकेदार की हित की रक्षा करने में लगे अजाक के एडीओ अशोक गायकवाड़
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। शाहपुर में बन रही एकलव्य विद्यालय की बिल्डिंग में हर तरह की धांधली हो रही थी और हो भी रही है। धांधली होने का बड़ा कारण यह है कि आदिम जाति कल्याण विभाग के एसडीओ अशोक गायकवाड़ पूरी तरह से ठेकेदार पर मेहरबान है। वहीं दूसरी ओर आरोप यह है कि सहायक आयुक्त भी वही देखती सुनती है जो अशोक गायकवाड़ समझाता है। जानकारों का कहना है कि आदिम जाति कल्याण विभाग की जितनी भी बिल्डिंग जिले में बन रही है, सब स्तरहीन है। यदि विधिवत जांच करा ली जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी। खैर शाहपुर में एकलव्य विद्यालय की बिल्डिंग उदाहरण है, इसके निर्माण में गुणवत्ता को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों ने ठेकेदार के हिसाब से ही सबकुछ किया है और उसका नतीजा यह है कि बिल्डिंग स्तरहीन बन रही है। क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि का कहना है कि इस बिल्डिंग में जो लोहा लगा है वह डी-5 है ही नहीं और इसलिए बिल्डिंग की मजबूती पर सवाल है। यदि भूकंप आया तो बिल्डिंग की भरभरा कर गिर जाएगी। मौके पर जो कायदे से जो लैब होना चाहिए वह नहीं है, जिससे कांक्रीट टेस्ट की प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ है। एम-20 कांक्रीट का उपयोग नहीं किया गया। तराई व्यवस्थित तरीके से नहीं की गई है। वहीं दूसरी ओर जब कॉलम और बीम का निर्माण हो रहा था तब प्लाई सेंटरिंग की जगह लोहे की सेंटरिंग का उपयोग किया गया। कॉलम बीम में जो हनीकुंभ नजर आ रहा है, वह इस बात का प्रमाण है कि किस स्तर पर धांधली हुई है। स्थानीय भाजपा नेता इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक गंगा उईके से मुलाकात करने वाले है और पूरे मामले में जांच की मांग करने वाले है। उनका कहना है कि अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से स्तरहीन बिल्डिंग का निर्माण हुआ है।
- इनका कहना...
अच्छी बिल्डिंग बनना चाहिए शासन के पैसे का सद उपयोग होना चाहिए टिकाऊ, गुणवत्ता वाली बिल्डिंग बनना चाहिए। कल में स्वयं उक्त बिल्डिंग का निरीक्षण करूंगी।
- गंगा बाई ऊईके, विधायक घोड़ाडोंगरी विधानसभाक्षेत्र ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 फ़रवरी 2024