(भैसदेही) हरदा जिले में हुए फटाखा फैक्ट्री घटना की सीबीआई जांच की जाए : रामू टेकाम , - आदिवासी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, - भाजपा सरकार चुनाव में किये वादों को करे पूरा
भैसदेही(हेडलाइन)/राहुल छत्रपाल । आदिवासी कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम के नेतृत्व में हरदा जिले में अवैध रूप से संचालित फटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोटक घटना की सीबीआई जांच कराने एवं भाजपा सरकार द्वारा 2023 के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में किये गए वादों को पूर्ण किये जाने को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने के बाद सभी कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक पर पहुँचकर हरदा घटना में मृत लोगों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि दी गईं।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहा कि हरदा जिले में फटाका फैक्टरी में हुए विस्फोट की सीबीआई जांच की जाए एवं वहाँ के तत्कालीन कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, व नर्मदापुरम कमिश्नर को निलंबित किया जाए एंव उन पर दंडात्मककार्रवाई की जाए।
उन्होंने मांग की है कि मृतक के परिजनों को 1करोड़ की राहत राशि व 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
गंभीर रूप से घायलों को 20-20 लाख रु. की राशी एवं जिन लोगों के मकान उजड़ गए उन्हें पक्के मकान बनाकर जीवन-यापन के लिए धन राशी उपलब्ध कराई जाए।
आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गजानन आठवेंकर, कार्यकारी अध्यक्ष मोहन धुर्वे ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनाव में लाड़ली बहनाओं को 3000 रू. प्रतिमाह देने, गेंहू का समर्थन मूल्य 2700 रू.एवं धान का समर्थन मूल्य 3100 रू. व 450 रु.में प्रत्येक परिवार को गैस सिलेण्डर देने तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने का वादा किया था।
अब अपने वादों को पूरा नही कर रही हैं। भाजपा सरकार झूठ की सरकार है बडे बडे वादे करना जुमला सरकार के नाम पर बदनाम है। भाजपा सरकार वादा निभाई या मुख्यमंत्री मोहन यादव जी अपने पद से इस्तीफा दे।
ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से गजानन आठवेकर, पंजाब आहके, तुलाराम उइके, रानू ठाकुर, राहुल छत्रपाल, महेश थोटेकर, मोहन धुर्वे, निखिल सोनी, मंगेश सरयाम, निखिल देशमुख, राहुल उइके दारासिंह सलामे, आरिफ खान, शोयेब पठान, सतीश आहके, प्रेम भुसुमकर, सुनील बारस्कर, बबलू धुर्वे, राजेश वाडीवा, गंदला तांडीलकर, श्यामलाल बारस्कर, धनराज उइके, मनोज उइके, सतीश आठवेकर, दादी येवले, बाबुराव धोटे, निम्बा भैया, देवेश आठवेकर, सुनील सेलु, शत्रुघ्न टेकाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राहुल छत्रपाल हेडलाइन भैसदेही 10 फ़रवरी 2024