(बैतूल) ग्राम सभा ने जिसे वोटिंग से चुना कोटवार उसकी जगह तहसीलदार ने किसी ओर को दे दी नियुक्ति
बैतूल /भीमपुर। भीमपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सिंगारचावड़ी में ग्राम कोटवार की नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और तहसीलदार ने जिस उम्मीदवार को कोटवार नियुक्त किया है, उसको लेकर आरोप, प्रत्यारोप हो रहे है। बताया गया कि 28 जनवरी को ग्राम सिंगारचावड़ी में रिटायर्ड कोटवार शिवराज पिता मोतीराम के स्थान पर कोटवार नियुक्ति के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें अशोक पिता शिवराज और कृष्णा पिता दिनेश कुदारे का नाम था। इस नियुक्ति के लिए ग्राम पंचायत ने बकायदा वोटिंग करवाई गई जिसमें 278 मत में से अशोक शिवराज को 132 और कृष्णा दिनेश को 141 मत मिले तथा 5 मत निरस्त हो गए। ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधा पर निर्वाचन के प्रमाण पत्र के साथ ग्राम सभा ने प्रस्ताव तहसीलदार को भेजा, लेकिन तहसीलदार ने अशोक शिवराज की नियुक्ति कर दी और आधार दिया गया कि पेसा एक्ट की समिति ने प्रस्ताव दिया था, लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक पेसा एक्ट और ग्राम सभा में सचिव एक व्यक्ति महेश बंशकार है। पेसा एक्ट समिति ने कोई प्रस्ताव ही नहीं दिया है। फिर भी तहसीलदार ने ऐसा किया। वहीं महेश का कहना है कि पेसा एक्ट की समिति ने अशोक के नाम का कोई प्रस्ताव नहंीं दिया।
नवीन गौतम भीमपुर हेडलाइन 13 फ़रवरी 2024