(बैतूल) शहर कोतवाल नहीं करता पुलिसिंग इसलिए हो रहे है हौलनाक वारदातेंं , - आदिवासी युवक की पिटाई के मामले में हर स्तर पर मचा बवाल
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल शहर में लगातार तीन-चार हौलनाक वारदाते लगातार सामने आई है, जो बताती है कि शहर कोतवाल पुलिसिंग जरा भी नहीं कर रहे है ओर उनके लचर तौर तरीकों के कारण ही बदमाशों के हौंसले बढ़े हुए है। इन बढ़े हुए हौंसला का असर यह है कि पुलिस का जरा भी खौफ बदमाशों में बचा नहंी है। इसलिए बदमाश करते है और उसका वीडियो बनाकर वायरल भी करते है। जो स्थितियां सामने आई है उसमें एसपी ने फौरन एक्शन लिया है और इसलिए मंगलवार रात में उल्टा लटकाकर मारपीट करने के मामले का जो वीडियो सामने आया है, उसमें फौरन एफआईआर हुई और उसमें एक आरोपी का घर भी तोड़ा गया। गौरतलब रहे है कि इस मामले में राजनीति भी गरमा गई है। तथाकथित युवकों द्वारा उल्टा लटकाकर पिटने के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितू पटवारी समेत पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। वहीं दूसरी ओर विधानसभा में इसको लेकर हंगामा हुआ है। दूसरे तरफ आदिवासी संगठनों ने 16 फरवरी को बैतूल बंद का ऐलान किया है। साथ ही भाजपा के विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है। इधर कोतवाली टीआई आशीष पवार ने बताया कि पीडि़त युवक की शिकायत के बाद एक आरोपी सोहेल खान को गिफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद घटना में शामिल दो अन्य युवक सोहराब और रिंकेश के भी घटना में शामिल होने की जानकारी मिली है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमें बनाई है। कई जगह छापा मारकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सीएम से मिलकर भाजपा विधायकों ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन की मांग
जिले में आदिवासियों के खिलाफ लगातार हो रही मारपीट और बर्बरतापूर्ण घटनाओं के बीच हाल ही में बांसपानी निवासी आदिवासी युवक आशीष परते (24) के साथ निवस्त्र कर बर्बरतापूर्ण मारपीट करने का मामला सामने आने पर भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उइके ने बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। जिले के पांचों विधायकों ने बांसपानी निवासी युवक के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट की घटना की जानकारी मुख्यमंत्री को देकर बताया कि इस तरह की घटनाओं से बैतूल जिले में रोष पनप रहा है। अपराधियों के बुलंद हौसले और पुलिस की लापरवाही के चलते आमजन असुरक्षित महसूस कर रहा है। जिले के पांचों विधायकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर आदिवासी युवक के साथ बर्बरतापूर्ण घटना करने वाले मुख्य आरोपी चेंट उर्फ शोहराब सहित उसके साथियों के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही एवं इस मामले में दोषी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 फ़रवरी 2024