(बैतूल) शिक्षा-रत्न से सम्मानित हुए सांसद डीडी उइके, - प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान इलेक्ट्रम इंस्टिट्यूट ने किया सम्मान
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान इलेक्ट्रम इंस्टिट्यूट ने शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल का प्रारंभ करते हुए बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद डीडी उइके को शिक्षा-रत्न सम्मान से नवाजा। संस्था के संचालक सुस्मित बंसोड़ ने स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल देकर सांसद को सम्मानित किया। यह सम्मान संस्था द्वारा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले विद्वानों को दिया जा रहा है। इस सम्मान को पाकर सांसद अभिभूत हो गए। उन्होंने संस्था के सदस्यों का परिचय प्राप्त कर अपने उद्बोधन से इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 20 फ़रवरी 2024