(बैतूल) महिला गौरव सम्मान से सम्मानित हुई प्रतिभाएं , - श्री गोवर्धन राठी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल ने किया आयोजन
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला गौरव सम्मान एवं रक्तदान शिविर श्री गोवर्धन राठी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल सेवा ब्लड एवं कम्पोनेट सेंटर द्वारा रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नगर पालिका बैतूल अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, नगर पालिका बैतूल की पहली महिला ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग के आतिथ्य में और श्रीमती शकुनदेवी राठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
श्रीमती पूजा मोखडले द्वारा सबसे पहले रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्रीमती इंदिरा मेहतो ने कहा कि महिलाओं को जागरूक होना जरूरी है। नारी एक बार जो अपना कदम उठा लेती है तो पूरा परिवार आगे बढ़ता है और राष्ट्र विकास की ओर उन्मुख होता है। श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ने कहा कि आधुनिक युग में महिलाओं का सशक्त होना अति आवश्यक है। यह महत्वपूर्ण हिस्सा है तभी देश और समाज के उज्जवल भविष्य की कल्पना कर सकते हैं। श्रीमती नेहा गर्ग ने कहा कि सभी क्षेत्रों में महिलाओं का उत्थान राष्ट्र की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। पूरे भारत में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलना चाहिए। डॉ. स्मिता राठी ने कहा कि मानवता के लिए रक्तदान कर जरूरतमंदों को जीवनदान मिलता है। रक्तदान के क्षेत्र में अब महिलाएं भी सहभागी हो रही हैं।
कार्यक्रम का मंच संचालन अभिलाषा बाथरी, तूलिका पचौरी ने और आभार डॉ.दीप्ति राठी ने व्यक्त किया वहीं ने सभी महिला शक्ति का आभार व्यक्त किया। स्वीप प्लान की मार्गदर्शक श्रीमती इंदिरा मेहतो, यूथ आईकान अभिलाषा बाथरी, तूलिका पचौरी, शैलेंद्र बिहारिया ने डॉ.नूतन राठी और डॉ.नितिन राठी की विशेष उपस्थिति में उपस्थित सभी महिलाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
- इनका हुआ सम्मान...
महिला गौरव सम्मान से महिलाओं में श्रीमती इंदिरा मेहतो, सुश्री वंदना तिवारी, डॉ.लीना साहू, डॉ.वंदना दुबे, मधुबाला देशमुख, डॉ.विजेता चौबे, पूजा मोखड़ले, अभिलाषा बाथरी, तूलिका पचौरी, निमिषा शुक्ला, श्रीमती विधि गर्ग, श्रीमती रश्मि भार्गव, श्रीमती नीलम वागद्रे, चैताली गौर, श्रीमती सीमा भदौरिया, कल्पना गढ़ेकर, साक्षी शर्मा, श्रीमती मंजू गर्ग, ज्योति माहेश्वरी, हेमा चौहान, डॉ.ममता श्रीवास्तव, डॉ.रेणुका गोहिया, डॉ.भारती सरियाम, डॉ. लिपि पदमाकर, डॉ.कृष्णा मौसिक, डॉ.अरूणा चौहान, डॉ.प्रतिभा रघुवंशी, डॉ.स्तुति धोटे, डॉ.दीप्ति राठी, डॉ. ईशा डेनियल, डॉ. रूपल श्रीवास्तव, डॉ.मेघा वर्मा, डॉ.जया श्रीवास्तव, डॉ.कीर्ति साहू, डॉ.प्रियंका मालवी, डॉ.अनिता टहलियानी, डॉ.नम्रता दुबे, डॉ.आशना अग्रवाल, डॉ.पूनम पाडी, डॉ.रूमा अलेक्जेंडर, डॉ.स्विटी जैन, डॉ.महिमा सोनवाने, डॉ.सुषमा सोनी सहित आदि को सम्मानित किया गया।
- यह थे मौजूद...
कार्यक्रम में श्रीमती इंदिरा मेहतो, श्रीमती मीरा एंथोनी, श्रीमती मंजू गर्ग, विशिष्ट अतिथि डॉ.ममता श्रीवास्तव, डॉ.नमिता लश्करे, डॉ.स्तुति धोटे, डॉ.आशना अग्रवाल, डॉ.मैथिली पात्रीकर, डॉ.दीप्ति राठी, डॉ.नम्रता दुबे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 10 मार्च 2024