बैतूलबाजार (हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूलबाजार में आगामी 17 मार्च को होने वाले म.प्र. कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन की रूप रेखा को लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन में सामाजिक बैठक की गई जिसमे कार्यक्रम समितियों का गठन किया गया। बैठक में सर्व प्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष समाज के जिलाध्यक्ष संजय वर्मा सहित इकाई अध्यक्षों ने दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मंचासीन समाज के गणमान्य नागरिक रविकुमार वर्मा, रामकुमार वर्मा एडवोकेट बैतूल, कृषि विज्ञान केंद्र समन्वयक विजय वर्मा, गजानन वर्मा, राजकुमार वर्मा, नरेंद्र पटेल का स्वागत किया गया।

17 मार्च को होने वाले कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन भव्य रूप से किया जाएगा, जिसमे जिले के साथ साथ प्रदेश के बाहर के लोग भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामखिलावान पटेल, विशेष अतिथि हेमन्त खंडेलवाल विधायक बैतूल होंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष संजय वर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा सामाजिक बंधुओं से साझा करते हुए कहा की कुर्मी समाज की पुस्तिका का विमोचन कार्य के बाद युवक युवती परिचय सम्मेलन सुबह 11 बजे से प्रारम्भ होगा। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए समितियों का गठन किया गया है जिसमे युवक युवती परिचय के पंजीयन समिति, बाहर से आए सामाजिक लोगों के ठहरने के लिए आवास समिति, भोजन समिति, यातायात समिति, मंच समिति आदि बनाई गई है l
कार्यक्रम में रामकुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की हमे भी अन्य समाज की तरह एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। हमारा संगठन जिले में एक उदाहरण होना चाहिए। युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक सामाजिक लोगों को जोड़ने की जरूरत है।
विजय वर्मा ने कहा कोई भी संगठन बगैर धन सहयोग के नही चल सकता इसलिए अधिक सामाजिक सदस्य बनाना चाहिए पहले से ज्यादा इस कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहायता एकत्रित करने की जरूरत है, समाज की शक्ति धन शक्ति से ही होगी।

इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, बैतूलबाजार इकाई अध्यक्ष निलेश वर्मा, जितेंद्र वर्मा मलकापुर इकाई, राकेश वर्मा टिकारी इकाई, अशोक वर्मा मलकापुर, बंटी वर्मा सापना, अजय वर्मा रिटायर्ड इंजीनियर, एस एन वर्मा, सुनील वर्मा, हंसू वर्मा, जुगल किशोर वर्मा, हरीश वर्मा,दीपक, वर्मा, मोनू वर्मा पेट्रोल पंप, गौतम वर्मा, अतुल वर्मा, रितेश वर्मा, अमन वर्मा , नयन वर्मा, गगन वर्मा, उमाशंकर वर्मा, हर्षित वर्मा, ओसिन वर्मा, राजा वर्मा, मन्नू चौधरी, राहुल वर्मा, जय प्रकाश वर्मा सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 10 मार्च 2024