(बैतूल) भयावाड़ी पंचायत में जांच के आदेश, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट , - हेडलाइन और राष्ट्रीय दिव्य दुनिया की खबरों के बाद जनपद सीईओ ने लिया एक्शन
शाहपुर(हेडलाइन)/अंकुश मिश्रा। जनपद पंचायत शाहपुर की भयावाड़ी पंचायत में सीसी रोड निर्माण सहित चौपाल निर्माण के मामले में जो धांधली के आरोप लग रहे है, उसको लेकर जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ ने जांच के आदेश जारी किए है और तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। जनपद सीईओ द्वारा उपयंत्री ब्रजलाल इरपाचे को जांच के आदेश दिए है। इसमें बताया गया कि 15 वें वित्त योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सीमेंट रोड एवं विधायक निधि से स्वीकृत चौपाल निर्माण के कार्य में घटिया निर्माण और तकनीकी मापदंडों के अनुरूप कार्य न होने के साथ-साथ निजी भूमि में निर्माण किए जाने के संबंध में खबरें प्रकाशित हुई है, जिनकी तीन दिन के अंदर तत्थात्मक जांच कर प्रतिवेदन सुनिश्चित करें। गौरतलब रहे कि हेडलाइन और राष्ट्रीय दिव्य दुनिया ने ही लगातार खबरें प्रकाशित की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 मार्च 2024