बैतूल(हेडलाइन)। भईया चुनाव जीतने के बाद बदले-बदले से नजर आ रहे है और इतने बदले-बदले नजर आ रहे है कि कभी अगल-बगल में भईया को उठा-उठाकर चलने वाले कथित झंडी-मुंडी भी हैरान परेशान है। उनका कहना है कि भईया ने चुनाव के चक्कर में काली इंडेवर में तो घूमा दिया था, लेकिन सफेद वाली वाल्वों के आसपास भी नहीं फटकने दे रहे है। कथित झंडी-मुंडी के मुंह लगों का कहना है कि भईया जान गए है कि किसी के कारण नहीं अपने खर्चे की वजह से चुनाव जीते है, इसलिए वे किसी को भी भाव देने को तैयार नहीं है। दूसरा भईया का यह मानना है कि कथित झंडी-मुंडी टाईप के अलावा जो दूसरे अन्य ने पार्टी के बाहर होकर भी जो कुछ किया है, वह उनके लिए नहीं किया वो तो उन्होंने उनके राजनैतिक विरोधी से व्यक्तिगत अदावत के कारण किया होगा, इसलिए भईया मानते है कि उन पर किसी का कोई एहसान ही नहीं है और चर्चा तो यह भी है कि कोई जबरन एहसान जताने न आ जाए, इसलिए भईया भोपाल में ही रहते है और कोशिश करते हैं कि किसी का फोन न उठाना पड़े और उनके कर्मचारी तो घर में रहने पर बोल देते है कि भईया घर में नहीं है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 मार्च 2024