(बैतूल) जिले में पहली बार होगा क्षत्रिय कुर्मी समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल जिले में पहली बार रविवार 17 मार्च 2024 को कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन बैतूलबाजार के सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम खेलावन पटेल पूर्व राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग और हेमन्त खंडेलवाल विधायक बैतूल, सेम वर्मा संस्थापक बालाजीपुरम ,तेज कुमार गौर प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कुर्मी क्षत्रिय समाज, संजय वर्मा जिलाध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं समस्त इकाई बैतूल के आतिथ्य में यह कार्यक्रम संपन्न होगा।
सूचना प्रसारण सचिव रमेश वर्मा ने बताया की इस युवक युवती परिचय सम्मेलन में प्रदेश के जिलों के साथ अन्य प्रदेश से भी युवक युवती शामिल होंगे। श्री वर्मा ने बताया की समाज के उत्थान के लिए हमे अब परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों पर ध्यान देने की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा, जिसके बाद अतिथियों का सम्मान और बाहर से पधारे सामाजिक बंधुओं का स्वागत किया जाएगा।
वहीं 11:45 पर समाज की स्मारिका का विमोचन किया जाएगा, जिसके बाद युवक युवती अपना परिचय देंगे। परिचय के बाद अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा, कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन होगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 मार्च 2024