(बैतूल) सुबह दूसरों को पद बांट रहे लोकसभा संयोजक मनीष सोनी ही शाम को स्वयं पदविहीन हो गए , - दूसरे के लोकसभा संयोजक बनने पर सोशल मीडिया पर इस्तीफा का दावा करने लगे
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। भाजपा में बैतूल के सोशल मीडिया विभाग में उथल-पुथल देखने में आ रही है। बतौर सोशल मीडिया विभाग में लोकसभा संयोजक के रूप में सोमवार सुबह मनीष सोनी पार्टी में कार्यकर्ताओं को पद बांटते हुए सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे थे। वही वे शाम होते-होते तक स्थानीय पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए अपने पदमुक्त होने का ऐलान करते नजर आने लगे। सोशल मीडिया पर हो रही इस उथल-पुथल को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे है। मनीष पर आरोप यह लग रहा है कि वे पार्टी की गतिविधियों को लेकर लगातार सक्रियता नहीं दिखा रहे थे। जिस तरह से उनका प्रदर्शन होना था वैसा प्रदर्शन नहीं था। वहीं वे सोशल मीडिया विभाग से प्रदेश नेतृत्व और स्थानीय भाजपा नेतृत्व की अनदेखी कर केवल सांसद से अनुशंसा करवाकर नियुक्ति कर उसे प्रसारित करवा रहे थे। इन सब स्थितियों को देखने के बाद उनकी जगह चाणक्य राखड़े की नियुक्ति की गई। वहीं दूसरी ओर मनीष सोनी ने सोशल मीडिया पर ही एक बयान जारी कर यह आरोप लगाया है कि भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा उनकी उपेक्षा की जा रही थी। जिसकी वजह से वे आहत थे और उनके कार्यो को नजरअंदाज किया जा रहा था, इसलिए उन्होंने पद छोडऩे का निर्णय लिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा चापलूसी नहीं की गई, इसलिए उन्हें हटाया गया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी का इस संबंध में कहना है कि प्रदेश का जो सोशल मीडिया विभाग है वह प्रत्येक पदाधिकारी की गतिविधि, कार्यकुशलता, अनुशासन, सक्रियता आदि की समीक्षा करता है और समीक्षा के आधार पर पदाधिकारियों में परिवर्तन करता है। इस तरह की नियुक्तियां जिला संगठन नहीं करता, बल्कि प्रदेश स्तर से की जाती है। उनका कहना है कि चाणक्य राखड़े की लोकसभा संयोजक के रूप में और संजू जगदीश की नियुक्ति जिला संयोजक के रूप में प्रदेश से की गई है। मनीष सोनी पदमुक्त होने के बाद जिस तरह से इस्तीफा देने का दावा कर रहे है और बेबुनियाद आरोप लगा रहे है, उससे समझ आता है कि वे भाजपा की मर्यादित रीति नीति को नहीं मानते है और वे एक अनुशासनहीन व्यक्ति है। उन्हें प्रतिक्षा करनी चाहिए थी कि इस दायित्व से मुक्त होने के बाद पार्टी उन्हें अन्य कौन सा दायित्व देने वाली थी या दे सकती है। खैर जहां मनीष दावा कर रहे है कि उन्होंने इस्तीफा दिया है, वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि उन्हें पदमुक्त ही किया गया है। इस्तीफा देने का दावा तो उन्होंने बाद में किया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 19 मार्च 2024