बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा । 

विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2024-25 के लिए जारी किए गए टैरिफ में किसी भी तरह की कोई बढ़ोत्तरी न कर विद्युत उपभोक्ताओं को राहत दी है। मतलब यह है कि बिजली की सरकारी योजना वाले बिल यथावत ही रहेेंगे। 150 यूनिट तक खपत करने पर पहले की तरह ही 150 रूपए का बिल उपभोक्ताओं को आएगा। बिजली वितरण कंपनी की ओर से पावर मैनेजमेंट कंपनी ने नियामक आयोग के समक्ष दिसम्बर में याचिका पेश की थी। याचिका में प्रदेश में वाणिज्य और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं पर 15 प्रतिशत भार बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव पर नियामक आयोग ने दावे आपत्ति आमंत्रित किए थे। दावे आपत्ति आदि की सुनवाई के बाद नियामक आयोग ने पावर मैनेजमेंट कंपनी के वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। गौरतलब रहे कि  बैतूल जिले में करीब 5 लाख उपभोक्ता है, जिनमें से करीब 1 लाख उपभोक्ता सिग्रल फेस कनेक्शन वाले है। वहीं 40 हजार ऐसे उपभोक्ता भी है, जिनके यहां थ्री फेस कनेक्शन है, लेकिन खपत कम है। 

यह सब उपभोक्ता सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। वैसे नियामक आयोग ने एक और बड़ा फैसला लिया है, 1 अप्रैल से न्यूनतम प्रभार भी खत्म कर दिया है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद बिजली नहीं जलाई तो बिल भी नहीं आएगा। टैरिफ में जो 0.0 फीसदी का जो इजाफा किया गया है वह केवल स्ट्रीट लाईट वाली बिजली के लिए किया गया है। यानी आम घरेलू उपभोक्ताओं पर बिजली दर की बढ़ोत्तरी का कोई असर नहीं होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि घरेलू बिजली के अलावा गैर घरेलू, औद्योगिक और कृषि की बिजली की दरों में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके अलावा एक फैसला भविष्य के हिसाब से लिया गया है, जिसमें यदि ई-व्हीकल चार्चिंग स्टेशन कोई बनाता है तो उसके लिए बिजली महंगी कर दी है। अभी इनकी दर 6.79 रूपए प्रति यूनिट थी जिसे बढ़ाकर 7 रूपए 15 पैसे यूनिट कर दिया गया है। हालांकि बैतूल जिले में अभी चार्जिंग स्टेशन का दौर नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से ईवी गाडिय़ा बढ़ रही है, उसे देखते हुए भविष्य में चार्जिंग स्टेशन खुल सकते है। बिजली कंपनी के अधिकारियां के मुताबिक 51 से 150 यूनिट तक 4.95 रूपए प्रति यूनिट तथा 100 रूपए एनर्जी चार्ज लगेगा। वहीं 151 से 300 यूनिट तक 6.30 रूपए प्रति यूनिट एनर्जी चार्ज नहीं लगेगा।  

 

- अपै्रल में ऐसे आएगा बिजली बिल...

खपत        बिल

70 यूनिट।  100 रू.

100 यूनिट    100 रू.

125 यूनिट    243 रू.

150 यूनिट    385 रू.

200 यूनिट    1501 रू.

300 यूनिट    2166 रू.

350 यूनिट    2875 रू.

नोट :- पहले 50 यूनिट 4.05 रूपए प्रति यूनिट लिया जाता था, वहीं 60 रूपए एनर्जी चार्ज लगेगा।

नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 21 मार्च 2024