(बैतूल) लोग पूछ रहे कि भईया की सडक़ लल्ली चौक के आगे कहां जाएगी - मुल्ला पेट्रोल पंप से कोतवाली तक की सडक़ की गति और स्थिति पर उठ रहे सवाल
बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा। बैतूल शहर की अति व्यस्त सडक़ में शामिल मुल्ला पेट्रोल पंप से कोतवाली तक वाली सडक़ के भविष्य को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे है? इस सडक़ के निर्माण में तमाम नियम कायदों को ताक पर रखा जा रहा है! वहीं जिस गति और स्थिति में सडक़ का निर्माण चल रहा है, उसको देखते हुए आम लोग सवाल पूछ रहे है कि यह सडक़ जैसे-तैसे अब लल्ली चौक तो पहुंच ही जाएगी, लेकिन इसके बाद यह सडक़ कहां जाएगी, इसका संकेत या निशान नहीं मिल रहा है। दरअसल जिस गति से अतिक्रमण तोड़ा गया, उस गति से सडक़ निर्माण हो ही नहीं रहा है। इसका बड़ा कारण यह है कि सडक़ निर्माण तीन पार्ट में होगा। जिसमें एक पार्ट में पोल शिफ्टिंग है, दूसरे पार्ट में डिवाईडर है, तीसरे पार्ट में सडक़ निर्माण है। दरअसल डिवाईडर की चौड़ाई और पोल शिफ्टिंग को लेकर कहानी ही आगे नहीं बढ़ रही है। ठेकेदार ने मुल्ला पेट्रोल पंप से लेकर लल्ली चौक तक जगह-जगह जीएसबी के ढेर लगा दिए है, लेकिन उसे फैलाने और काम करने के लिए उसे पर्याप्त स्पेस ही नहीं मिल पा रहा है। दरअसल जब तक पोल शिफ्टिंग का काम नहीं होगा, तब तक सडक़ निर्माण में तेजी आने की संभावना ही नहीं है। वहीं दूसरी ओर जो डिवाईडर बनने वाले है उसकी चौड़ाई भी अपनी मनमर्जी से राजनैतिक दबाव में कम की जा रही है। वहीं सडक़ पर जो अतिक्रमण है और जिसे हटाया जा सकता है, उसको लेकर भी राजनीति सही और कठोर निर्णय लेने की जगह टालमटोल का रवैया अपना रही है। इस स्थिति की वजह से इस सडक़ का भविष्य ही लोगों को काफी लंबा नजर आ रहा है। अब के नागरिक कहने लगे है कि अगले विधानसभा चुनाव तक उम्मीद की जाती है कि सडक़ का काम पूरा हो जाएगा! वैसे सडक़ में अभी यह तय नजर नहीं आ रहा है कि लल्ली चौक के बाद सडक़ का क्या होगा? क्योंकि उसके आगे प्रभावशाली लोगों का भी अतिक्रमण है, जिसे हटा पाना फिलहाल तो दूर की कौड़ी नजर आता है? वैसे वर्तमान में जो लल्ली चौक तक सडक़ बन रही है, इसका काम भी तब तक तेज रफ्तार नहीं पकड़ेगा। जब तक बस स्टेण्ड को कुछ समय के लिए वहां से हटाया नहीं जाएगा। बस स्टेण्ड को अभिनंदन सरोवर के पीछे या बैल बाजार में स्थानांतरित करते है तो सडक़ का काम तेज हो जाएगा।
- शहर में कांग्रेसी अन्य टीम की तरह कर रहे काम, इसलिए नहीं उठा रहे आवाज...
बैतूल शहर में कांग्रेस भी इतने बड़े मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है! कायदे से जब अतिक्रमण हटाया गया था, तब व्यवस्थापन को लेकर शहर में कांग्रेस को आवाज उठानी चाहिए थी और सडक़ पर उतरकर आंदोलन करना चाहिए, लेकिन वह किया नहीं? अब जब सडक़ को लेकर कई तरह की तकनीकी खामियां और ड्राईंग डिजाईन में बदलाव किया जा रहा है, वह भी बड़ा मुद्दा है, लेकिन कांग्रेस अज्ञात कारणों से अन्य टीम की तरह व्यवहार कर रही है।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 23 मार्च 2024