(बैतूल) सांसद उइके ने आहूजा परिवार से प्रचंड जीत का आशीर्वाद लिया , - 45 साल पुराने रिश्तों को याद करते हुए भावुक हुए उइके
बैतूल(हेडलाइन)। बैतूल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद दुर्गादास उइके अपना नामांकन दाखिल करने के अगले दिन रविवार सुबह गायत्री परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारी हरबंश आहूजा एवं कैलाशरानी आहूजा के निवास पहुंचकर उनसे पुनः प्रचंड जीत का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे भी साथ पहुंचे थे। सांसद श्री उइके गायत्री परिवार से जुड़े होने के नाते आहूजा परिवार से अपने 45 वर्ष पुराने जीवंत रिश्तों एवं पुरानी बातों को याद करते हुए कई बार भावुक हो गए। इस अवसर पर सांसद श्री उइके ने वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश आहूजा एवं विधायक योगेश पंडाग्रे के साथ चुनावी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की। हरबंश आहूजा एवं कैलाशरानी आहूजा ने सांसद श्री उइके को शाल श्रीफल भेंटकर पुनः बड़ी जीत के साथ विजय होने एवं राजनैतिक जीवन में और ऊंचाइयों पर पहुंचने का आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर राकेश आहूजा, अभिनव आहूजा, प्रवेश नामदेव एवं सांसद के निज सहायक जित्तू रघुवंशी सहित पूरा आहूजा परिवार उपस्थित था।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 31 मार्च 2024