(बैतूल) गोपी किराना वाले अघीचा बंधुओं को मातृशोक
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । नगर के बडोरा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी नानकराम (नानू) अघीचा एवं नरेश (चिंटू) अघीचा गोपी किराणा की माता जी का स्वर्गवास हो गया । जिनकी अंतिम यात्रा सोमवार को दोपहर 1.00 बजे उनके निवास स्थान एक्सिस बैंक के पीछे से गंज मोक्षधाम के लिए निकाली गई। जहाँ विधिविधान पूर्वक उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जिसमें पूज्य सिंधी पंचायत के सभी सदस्यों सहित गणमान्यजन दुःख की इस घड़ी में अघीचा परिवारजनों के साथ रहे।
ज्ञात हो कि दिवंगत श्रीमति अघीचा नवल किशोर हिरानी, नरेंद्र कुमार हिरानी, श्रीचंद हिरानी, सुरेश हिरानी एवं राजेंद्र (राजू) हिरानी की बहन थी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 अप्रैल 2024