(बैतूल) @ऑफ़ द रिकॉर्ड... - जब 90 प्रतिशत कांग्रेसी भाजपा के लिए काम करते है तो शामिल होने की क्या जरूरत है..!
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल में कोई भी चर्चित कांग्रेस का चेहरा अभी तक भाजपा में शामिल नहीं हुआ है। इसको लेकर कांग्रेस के एक पूर्व डीसीसी चीफ का ही कहना है कि कांग्रेसियों को भाजपा में जाने की जरूरत क्या है, जब 90 प्रतिशत लोग कहीं न कहीं भाजपा के लिए ही काम करते है! यह बात उन्होंने हास्य परिहाश में मीडिया सेंटर में कही, लेकिन उनकी बात में वजन नजर आता है और इस वजन इसलिए नजर आ रहा है कि कांग्रेस जिस तरह से आपस में ही निपटाओ अभियान करती है, उसके रिजल्ट सभी को दिखाई देते है? कांग्रेसियों के बारे में सर्वविदित है कि वे अपने फायदे के लिए ही पार्टी देखते है, बाकी उनके छोटे-छोटे स्वार्थ और मोटे-मोटे अहंकार के सामने वे अपनी ही पार्टी को ठिकाने लगाने में कहीं से कोई मौका नहीं छोड़ते और इसके लिए वे कथित मीडिया में खबरें छपवाने से लेकर आपस में झगड़े करवाने तक के पूरे फार्मूले लगाते है। इसलिए तो 90 फीसदी वाली बात भी गलत नहीं लगती..?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 अप्रैल 2024