(बैतूल) श्री माता मंदिर ने दानदाताओं का माना आभार
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । श्री माता मंदिर शंकर नगर बैतूल में इस चैत्र नवरात्रि भव्य ज्योति कलश स्थापना की जाएगी। मंदिर में ज्योति कलश रखने के लिए भवन का निर्माण किया गया है।
इस भवन निर्माण में माँ काली स्टोन क्रेशर के संचालक समाज सेवी विशाल भद्रे ने भी विशेष सहयोग किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष डब्बू तलेड़ा ने दानदाता विशाल भद्रे का आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही समिति द्वारा मंदिर कार्य में सहयोग के लिए माता के भक्त सरवन मालवी का भी सम्मान किया गया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 अप्रैल 2024