(बैतूल) बीजासनी मंदिर में नवमी पर आज होगा विशाल भंडारा, - 6 से 7 हजार श्रद्धालु करते हैं प्रसादी ग्रहण, - एक हजार से अधिक लोग भंडारे के प्रसाद से छोड़ते हैं उपवास
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बीजासनी मंदिर बैतूल गंज का नवमी का भंडारा अपने विषेश स्वाद के लिए पूरे जिले में प्रसिद्ध है। आज बुधवार 17 अप्रैल को नवमी के दिन दोपहर 12 बजे भगवान लक्ष्मीनारायण एवं माता की आरती तथा कन्या भोज के साथ ही भंडारा प्रारंभ होगा जो दोपहर 3 से 4 बजे तक चलेगा। इस भंडारे में प्रतिवर्ष 6 से 7 हजार श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं।
इस भंडारे की सबसे प्रमुख बात यह है कि एक हजार से भी अधिक लोग अपने नवरात्र का उपवास भंडारे के प्रसाद से ही छोड़ते हैं। मंदिर समिति ने समस्त धर्मप्रेमियों को भंडारे में सपरिवार शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 अप्रैल 2024