बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । मुलताई विधान सभा प्रभारी राजू अनुराग पवार ने बुधवार को क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामो में पहुंचकर जन सम्पर्क किया। कार्यकर्तोओं के लावलश्कर के साथ भाजपा नेताओं ने मुलताई विधानसभा के ग्राम डहुआ,पार बिरोली,हिवरा, एवं दुनावा  में जोरदार  जनसंपर्क कर  भाजपा के जनप्रिय प्रत्याशी दुर्गादास उइके  को विजयी बनाने की अपील की।

जनसम्पर्क के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कीर्ति यादव, पार्षद रितेश विश्वकर्मा , हेमसिंह चौहान, बूथ अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 02 मई 2024