(बैतूल) नांदूरबार के दंत रोग विशेषज्ञ ने बगलामुखी दरबार साँवगी में चढ़ाया छत्र और ध्वजा
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । जिले के विख्यात दस महाविद्या पीठ मां बगलामुखी मन्दिर सावंगी में नांदूरबार के दंत रोग विशेषज्ञ प्रशांत शिल्पी द्वारा माता रानी के चरणों में 500 ग्राम चांदी का छत्र भेंट किया गया। माता बगलामुखी सिद्ध शक्तिपीठ सावंगी में मां बगलामुखी साधक शिष्य परिवार द्वारा माता बगलामुखी कों तन्त्रोक्त पध्दति से विधिवत पूजा अर्चना कर छत्र को दरबार में सुशोभीत किया। इस अवसर पर मां बगलामुखी के सिद्ध साधक आचार्य रविन्द्र मानकर ने बताया कि 7 माह पूर्व मां बगलामुखी मन्दिर से नांदूरबार के दंत रोग विशेषज्ञ की बगलामुखी दीक्षा संपन्न हुई थी, दीक्षा के बाद उन्होंने गुरुदेव रविन्द्र से मां बगलामुखी आकर साधना सीखी और उसके कुछ दिनों बाद माता पीताम्बरा कृपा से उनके व्यापार और जीवन बहुत से चमत्कार घटित हुए। जिसके चलते उन्होंने माता बगलामुखी को 500 ग्राम चांदी का छत्र भेंट किया जिसका मूल्य लगभग 40 हजार हैं। वहीं इस छत्र का निर्माण धामनगांव निवासी अनिल सोनी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुड़गांव से आये मां बगलामुखी साधक किशोर साहू ने बताया कि माता बगलामुखी की दीक्षा उन्हें पीताम्बरा पीठ सावंगी से मिली। माता बगलामुखी कृपा से उनके जीवन में शत्रूबाधा और ग्रह क्लेश से मुक्ति मिली हैं। मां बगलामुखी मन्दिर सावंगी में माता भक्त सुनील चढोकार, विजय प्रजापति, मूर्तिकार अजय पानकर, भजन गायक किशोर साहू, प्रज्ञा साहू, आदर्श चढोकार आदि भक्त मौजूद रहे। माता के भजनों का सत्संग, बगलामुखी यज्ञ संपन्न हुआ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 02 मई 2024