बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । मुलताई विधानसभा प्रभारी राजू अनुराग पवार ने शुक्रवार 3 मई को लोकसभा प्रत्याशी डीडी उइके के समर्थन में मुलताई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने गांवों में जनता के बीच अपने विचार और योजनाओं को साझा किया और लोकसभा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। उनका जनसंपर्क लोगों के बीच जागरूकता और उत्साह को बढ़ाने में मददगार साबित हुआ। इससे भाजपा प्रत्याशी को भी बड़ा समर्थन मिला और मुलताई विधानसभा क्षेत्र से प्रचंड बहुमत मिलने के संकेत मिले।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में भी राजू पवार द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया था और इसके परिणामस्वरूप भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड जीत मिली थी। उनकी कठिन मेहनत और जनसंपर्क ने जनता के दिलों में जगह बनाई और उन्हें विजयी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके नेतृत्व में किए गए प्रचार और प्रसार कार्यों ने भाजपा को बड़ी सफलता प्राप्त करने में मदद की। यह जीत उनके नेतृत्व और कार्यक्षमता का प्रतीक है। राजू पवार ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र मुलताई के ग्राम रायआमला, बिरुल बाजार, सिरसावाडी, आष्टा, गेहूं बारसा, चारसी में जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दुर्गादास उइके को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने भाजपा के संदेश को हर तरफ पहुंचाने के लिए कठिन प्रयास किए। माना जा रहा है राजू पवार के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा को मुलताई विधानसभा क्षेत्र में लीड मिलेगी। उनका सशक्त प्रचार-प्रसार और गांवों में गहरा संबंध जनता के दिलों में उत्साह भरेगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 मई 2024