(बैतूल) श्रीश्री रविशंकर का जन्मोत्सव 12 मई को हर्षोल्लास से मनाएगा आर्ट ऑफ लिविंग
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । अंतर्राष्ट्रीय संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा 12 मई, रविवार शाम 7:30 बजे राम कृष्ण बगीया में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें संस्था के प्रशिक्षक एवं गायक रोहित श्रीधर बैंगलौर द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ ध्यान भी करवाया जाएगा। संस्था की कल्पना शाह ने सभी से उपस्थित होने का आग्रह किया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 मई 2024