बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। विगत 22 वर्षों से संचालित जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्री विनायकम स्कूल में 1 मई से 11 मई तक चले निःशुल्क समर कैम्प का भव्य एवं सफल आयोजन शानदार सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ।

साथ ही साथ श्री विनायकम आर्ट गैलरी में भगवान श्रीराम एवं मां सरस्वती के साथ साथ अयोध्या के श्रीराम मंदिर और केदारनाथ मंदिर की आकर्षक एवं जीवंत कलाकृतियों ने सभी लोगों का मन मोह लिया।
इसके अलावा इस आर्ट गैलरी में मेहंदी, स्केचेस, लिप्पोन व अन्य आर्ट वर्क की प्रदर्शनी का आनंद भी लिया गया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत वादन शैली के साथ प्रारंभ की गई, जिसमें बच्चों ने कीबोर्ड, तबला, ढोलक, सहित अन्य वाद्ययंत्रों पर शानदार प्रस्तुति दी। इंस्ट्रुमेंटल परफॉर्मेंस के बाद बारी आई गायन प्रस्तुतियों की, जिसमें ग्रेड 3 से 12 के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके बाद सेल्फ केयर के अंतर्गत बच्चों ने नाटक - "एंगर मैनेजमेंट" (क्रोध प्रबंधन) के द्वारा किसी पर बेवजह क्रोध न करने का संदेश दिया। वहीं नुक्कड़ नाटक - "फर्स्ट एड यूज" के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के महत्व को समझाया गया।
तत्पश्चात आरंभ हुए डांस परफॉर्मेंस में ग्रेड 3 से 12 के विद्यार्थीयों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसके अलावा एक एकांकी - "चाणक्य - एक महान शिक्षक" प्रस्तुत किया गया। जिसमे बच्चों ने अपने जीवंत अभिनय से चाणक्य व चंद्रगुप्त के गुरु - शिष्य के किरदारों को जाग्रत कर दिया।
इसके बाद सभी प्रतिभागियों को इस समर कैंप में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

।। गुरु - शिष्य के बीच हुए टी10 क्रिकेट मैच में 108 रनों से जीते शिक्षक।।

इस समर कैंप में शिक्षक और छात्रों के बीच टी10 क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें "सुपर टीचर्स" की टीम ने "स्टूडेंट वारियर्स" की टीम को 108 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।
सर्वप्रथम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी "सुपर टीचर्स" की टीम ने तूफानी पारी खेलते हुए 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। ओपनर कुंज सरले ने 123 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली वहीं कप्तान श्याम साहू ने 102 रनों से अपना शतक बनाया। 12 अतिरिक्त रन रहे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी "स्टूडेंट वॉरियर्स" की टीम 9.4 ओवर में 129 रनों पर सिमट गई।

इसके अलावा कबड्डी एवं कराटे क्लासेस के डिमॉन्सट्रेशन में बच्चों द्वारा खेल की विशेष तकनीकों को प्रदर्शित किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्री विनायकम स्कूल के इस समर कैम्प में क्रिएटिव आर्ट्स के अंतर्गत मेहंदी, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं कैलीग्राफी की बेसिक टेकनिक और मार्गदर्शन दिया गया। वहीं परफॉर्मिंग आर्ट्स के अंतर्गत संगीत की गायन व वादन की कक्षाएं संचालित की गई, इसके साथ साथ डांस, ड्रामा व स्वयं को फिट और आनंदित रखने के लिए जुम्बा क्लासेस भी संचालित की गई। इसके अलावा स्पोर्ट्स में इंडोर गेम्स जैसे टेबल टेनिस, शतरंज व कैरम एवं आउटडोर गेम्स जैसे वॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, शॉटपुट, कबड्डी, खो- खो जैसे गेम्स संचालित किए।
इसके अतिरिक्त स्वाद व सेहत के क्षेत्र में फायरलेस कुकिंग को भी रखा गया जिसमें बच्चों ने स्वाद के साथ साथ सेहतमंद आहार बनाना सीखा।
साथ ही इस समर कैम्प में आत्म सुरक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों को कराटे क्लासेस भी प्रदान की गई।

खास बात ये है कि ये समर कैम्प विद्यालय में अध्ययनरत ग्रेड 3 से 12 के विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह निःशुल्क रहा। जिसमें कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया गया। हैरत की बात रही कि इस समर कैम्प में आयोजित सभी विधाओं में स्कूल के टीचिंग स्टाफ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

अंत में विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी से कमलेश खासदेव द्वारा इस गौरवशाली सफलतम आयोजन के लिए प्राचार्य, समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ एवं सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 मई 2024