(बैतूल) बीजासनी मंदिर में मनाया जाएगा मां पीतांबरा जन्मोत्सव , - दस महाविद्याओं में से एक महाविद्या है मां पीतांबरा
- पीतांबरा माता को बगलामुखी माता भी कहते हैं
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । गंज स्थित बीजासनी मंदिर में वर्ष 2017 में पीतांबरा माता की स्थापना बीजासनी माता मंदिर समिति द्वारा करवाई गई थी। आगामी 16 मई को पीतांबरा माता का जन्मोत्सव मंदिर समिति द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर संस्थापक एवं समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर माता का अत्यंत सुंदर श्रृंगार किया जाएगा, विशेष प्रकार के पीले वस्त्र एवं चुनरी के साथ साथ,फूलों से भी अत्यंत सुंदर श्रृंगार किया जाएगा। विशिष्ट पूजन अर्चन के उपरांत कढ़ी-चावल, बूंदी ,खीर, माखन मिश्री, घी तथा हवन सामग्री (साकल्य) से हवन किया जाएगा, माता को हवन में श्रृंगार अर्पित करके आरती होगी। शाम 6 बजे से कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया जाएगा। शक्ति के उपासक श्री शर्मा ने यह भी बताया कि महादेव के दस रुद्रावतारों में से बग्लेश्वर रुद्रावतार आठवां रूद्र अवतार माना जाता है। इस अवतार को बगलामुख नाम से भी जाना जाता है। इनका स्वरूप पीला है और इस अवतार की शक्ति देवी बगलामुखी हैं। यही कारण है कि पीतांबरा माता को बगलामुखी माता के नाम से भी जाना जाता है। मां पीतांबरा की पूजा अर्चना मंत्र जाप हवन अनुष्ठान आदि से सर्वमनोकामना पूरी होती है तथा वैभव समृद्धि प्राप्त होती है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 मई 2024