बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। ग्राम पंचायत गोराखार सरपंच महेश रावत ने 2022 में सरपंच का चुनाव लडऩे के लिए नामांकन में जानकारी छुपाने का काम किया है! जो कि अपराध की श्रेणी में आता है और कायदे से उन्हें सरपंच पद से मुक्त किया जाना चाहिए? शिकायत होने और जांच में यह पाए जाने के बावजूद भी कि दस्तावेजों को लेकर महेश रावत ने जानकारी छुपाई है! फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही? महेश रावत ने मई 2022 में सरपंच का चुनाव लड़ा था! उस वक्त उनके पास बैतूल नगरपालिका क्षेत्र मोती वार्ड 11 के जोन क्रमांक 2 में समग्र आईडी और राशन कार्ड था? सरपंच चुने जाने के बाद नगरपालिका बैतूल की समग्र आईडी बंद करवाई। 27 नवम्बर 2022 को बैतूल नगरपालिका ने उनकी समग्र आईडी डिलेट करने की जगह अन्य जगह मर्जर कर दी, जिससे एक ओर नये तरीके का फर्जीवाड़ा नजर आ रहा है जो कि अलग से जांच का विषय है?  जो महेश रावत का बैतूल नगरपालिका की समग्र आईडी 129531959 और पारिवारिक आईडी 27242289 है। इसको लेकर समग्र पोर्टल का बंद करने का दस्तावेज है, उसमें यह बताया जा रहा है कि इस पारिवारिक आईडी को 38357790 में मर्ज किया गया है। खास बात है कि जिस आईडी में मर्ज किया गया, उसके परिवार के मुखिया का नाम महेश बताया जा रहा है। इसका कोई भी सरनेम नहीं बताया जा रहा है। इस मर्जर आईडी में परिवार के सदस्यों के रूप में बबीता और प्रवीण का नाम बताया जा रहा है, जबकि बैतूल नगरपालिका की महेश रावत की जो पारिवारिक आईडी है, उसमें बबीता और प्रवीण नाम का कोई सदस्य ही नहीं है। इससे साफ नजर आ रहा है कि आईडी बंद करवाने में भी कहीं पोल न खुल जाए इसलिए गड़बड़झाला किया गया है। गड़बड़झाला किए जाने का संदेह इस बात से भी पैदा होता है कि जो बैतूल नपा वाली समग्र आईडी है, उसमें महेश रावत की उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है और जिस समग्र आईडी में मर्जर किया गया, उसमें कथित महेश की उम्र 49 वर्ष बताई जा रही है। गौरतलब रहे कि 4 अप्रैल 2023 को जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा को शिकायत की गई थी। इसके बाद 27 जुलाई 2023 को जब शिकायत आवेदन पर कार्रवाई प्रतिवेदन आरटीआई में मांगा गया, तब जिला पंचायत ने जांच करवाई और 8 अगस्त 2023 को जानकारी उपलब्ध कराने का सूचना पत्र दिया। जो जानकारी उपलब्ध कराई उसके अनुसार 2 अगस्त 2023 को नगरपालिका सीएमओ ने जिला पंचायत सीईओ को महेश रावत की बैतूल नगरपालिका क्षेत्र की समग्र आईडी को लेकर अपना जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

- इनका कहना....
- चूंकि मामला मेरे नॉलेज में अभी आया है, आप मुझे दस्तावेज व्हाट्अप्प करवाएं, मैं चेक करवाता हॅूं कि कहां क्या हुआ।
- ओ. पी. भदौरिया, सीएमओ,
 नपा, बैतूल। 

- आरटीआई के आधार पर किसी ने जानकारी मांगी थी। आईडी बंद करने का आवेदन आने पर महेश रावत की आईडी 2022 में बंद की गई थी। सामान्य तौर पर आवेदन देने पर एक दिन में ही आईडी बंद कर देते है। आईडी डिलेटेड दिख रही है, लेकिन मर्जर करने पर भी ऐसी दिखती है, अब बाकी क्या है मैं दस्तावेज देखकर बता पाउँगा ।
- अविनाश भाटिया, प्रभारी समग्र पोर्टल, नपा, बैतूल।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 मई 2024