(बैतूल) सरपंच बैतूल और गोराखार में आते-जाते रहते है पर रहते कहां है यह नहीं बताया..? - जनपद बैतूल के जांचकर्ता बीपीओ और पीसीओ ने पंचनामे में अजीबो गरीब तर्क दिया..!
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिला पंचायत ने शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत गोराखार के सरपंच महेश रावत की समग्र आईडी और राशन कार्ड को लेकर जो जांच करवाई थी, उसमें जनपद बैतूल के बीपीओ जीआर मगरदे और पीसीओ सीमा जोशी ने पंचनामे में अजीबो गरीब परिभाषा लिखी है! शिकायकर्ताकर्ता का आरोप था कि सरपंच पंचायत क्षेत्र में निवास नहीं करते है और उनके पंचायत क्षेत्र में समग्र आईडी और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज होने के साथ-साथ नगरपालिका क्षेत्र बैतूल में भी उनके पास समग्र आईडी और राशन कार्ड है? इस मामले में जांच के दौरान जो पंचनामा बनाया गया, उसमें बीपीओ जीआर मगरदे और पीसीओ सीमा जोशी ने लिखा कि महेश रावत गोराखार और बैतूल आते-जाते रहते है! ऐसी स्थिति में सवाल फिर बरकरार है कि वे रहते कहां है? चूंकि आरोप यह है कि पंचायत क्षेत्र में वे नहीं रहते है, तो जांच में स्पष्ट होना चाहिए था कि वे कहां रहते है? लेकिन जांचकर्ताओं ने अज्ञात प्रभाव में गोलमाल भाषा में पंचनामे में लिखा कि वे बैतूल और गोराखार आते जाते रहते है? फिर सवाल यह है कि वे पंचायत के कार्यो के लिए कब-कब उपलब्ध रहते है? मामले में ग्राम पंचायत के तत्कालिन सचिव कैलाश उबनारे और वर्तमान रोजगार सहायक महेन्द्र सूर्यवंशी के भी कथन लिए गए थे और खास बात यह है कि दोनों ने अपने हस्तलिखित कथन में बताया कि महेश पिता शंकरदयाल रावत उम्र 55 वर्ष जाति कुर्मी, 2022 से नवनिर्वाचित सरपंच ग्राम पंचायत गोराखार में कार्यरत है। इससे पूर्व वे 2005 से 2010 तक भी वे सरपंच पद पदस्थ रहे है। ग्राम गोराखार में उनकी पारिवारिक समग्र आईडी 45109622 है। इनकी पत्नि माधुरी रावत है! जिनकी सदस्य आईडी 3028099884 है? इनके परिवार में एक पुत्र आयुष रावत और एक पुत्री खुशी रावत है, यह आईडी 2016 में बनी है? महेश रावत का एपीएल कार्ड ग्राम गोराखार में बना हुआ है जिसका क्रमांक 1885 है? इसकी प्रविष्टि पंचायत के राशन कार्ड पंजी में अनुक्रमांक 85 पर 2015 से दर्ज है? राशन कार्ड में मुखिया महेश रावत, माधुरी रावत, आयुष रावत और खुशी रावत का नाम दर्ज है। वहीं ग्राम पंचायत गोराखार की मतदाता सूची 2021 में अनुक्रमांक 123, गृह क्रमांक 124 पर आईडी क्रमांक जेकेएल 1104/32 दर्ज है। उनकी पत्नि का नाम ममता अनुक्रमांक 125 गृह क्रमांक 24 में दर्ज है। इसी तरह विधानसभा चुनाव की पुनरीक्षण मतदाता सूची की भी जानकारी देते हुए बताया गया कि क्षेत्र क्रमांक 131, भाग संख्या 218 पुर्नरिक्षण वर्ष 2023 में मतदान केन्द्र क्रमांक 218 शासकीय प्राथमिक शाला भवन में अनुक्रमांक 132, गृह क्रमांक 24 पर एवं श्रीमती ममता का नाम अनुक्रमांक 134, गृह क्रमांक 24 पर दर्ज है?
- बड़ा सवाल...
1 - पंचनामे में जांचकर्ता द्वारा स्पष्ट रूप से क्यों नहीं बताया गया कि सरपंच ग्राम पंचायत में निवास करते है या नहीं?
2 - यह कौनसा तरीका है कि जिसमें बताया गया कि वे बैतूल और गोराखार आते-जाते रहते है?
3 - क्या लगाए गए आरोप को कमजोर करने के लिए जांचकर्ता ने पंचनामे में इस तरह का तर्क दिया?
4 - क्या कारण है कि नगरपालिका बैतूल और जनपद पंचायत बैतूल की अलग-अलग की गई जांच को कम्पाईल कर जिला पंचायत ने अपनी जांच को आज तक फाईनल नहीं किया?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 19 मई 2024