भीमपुर(हेडलाइन)/नवीन गौतम। भीमपुर जनपद की पंचायतों में जनपद सीईओ और अन्य अधिकारियों की अनदेखी या मौन सहमति से अजब-गजब फर्जीवाड़े कर शासकीय धन का गबन किया जा रहा है? ऐसा ही एक मामला लक्कडज़ाम और पालंगा पंचायत का है।

उक्त दोनों पंचायत में एक ही व्यक्ति सुरेश यादव सचिव के प्रभार में है और वह खुले फर्जीवाड़े करने से बाज नहीं आ रहा है! ऑनलाईन सिस्टम होने के बाद भी जिस तरह से वह घोटाला कर रहा है, वह अपने आप में आश्चर्य है? उसने 15 अगस्त में बुंदी वितरण के नाम पर पंचायत के दर्पण पोर्टल पर जो बिल डाले, और जो भुगतान किया, वह बताता है कि सुरेश यादव के खिलाफ तत्काल एफआईआर होना चाहिए? लक्कडज़ाम पंचायत में 15 अगस्त में बुंदी खरीदी पर 13 हजार 500 रूपए का बिल गोकुल यादव के नाम पर पंचायत पोर्टल पर डाला गया, लेकिन इसका भुगतान मात्र 4 हजार रूपए सरपंच पति सुक्कन के खाते में किया गया! वहीं अपने प्रभार की ही एक अन्य पंचायत पालंगा में भी इसी सचिव सुरेश यादव ने बुंदी भुगतान के लिए दर्पण पोर्टल पर बिल लगाया। यहां भी भुगतान सुक्कन के खाते में डाला गया?

अब सवाल यह है कि लक्कडज़ाम पंचायत का भुगतान भी वहां के सरपंच पति सुक्कन के खाते में और पालंगा पंचायत का भुगतान भी लक्कडज़ाम के सरपंच सुक्कन के खाते में डाला गया! जबकि दोनों जगह बिल गोकुल यादव के नाम पर है? उक्त सचिव सुरेश यादव ने पूर्व में भी पालंगा पंचायत में नांदा से 75 हजार रूपए की चाय बुलवाकर पिलवा दी थी!
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 20 मई 2024