(बैतूल) सीमांकन में गड़बड़ी करने वाले पटवारी की सरपंच के परिवार पर मेहरबानी को जाहिर करता है सम्मान निधि का फर्जीवाड़ा..! , - गोराखार पंचायत में राजस्व के कर्मचारियों की भूमिका जांच का विषय..?
(बैतूल) बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। ग्राम पंचायत गोराखार सरपंच के भाई के बेजा अतिक्रमण को छुपाने के लिए सीमांकन में तीन आदिवासी परिवारों को उलझाने का खेल करने वाले पटवारी अर्जुन चौहान के और भी कारनामे सामने आ रहे है? उसका सरपंच महेश रावत और उसके परिवार के प्रति निष्ठा और मेहरबानी का बड़ा उदाहरण पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान कल्याण योजना?
हल्का पटवारी ने सरपंच के चाचा को पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि दिलवाने का काम किया है! जबकि सरपंच का उक्त चाचा रिटायर्ड शिक्षक है जिसने वीआरएस लिया है तथा उसे पेंशन भी मिलती है। इसके बावजूद पटवारी ने तमाम जानकारी होने के बाद भी विधिवत परीक्षण न करते हुए उन्हें पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि के लिए पात्र बनाया?
सूत्र तो दावा करते है कि उक्त पटवारी ने सरपंच के चाचा को ही नहीं बल्कि अन्य अपात्र लोगों को भी जानकारी में होने के बावजूद पीएम और सीएम सम्मान निधि के लिए जानबूझकर पात्र बनाया है! हालांकि शिकायत के बाद दावा किया था कि रिकवरी कर ली गई है, लेकिन यह बात प्रमाणित तौर पर सामने नहीं आ रही है? पूरे मामले में एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि सरपंच के परिवार को लेकर राजस्व के अधिकारी और कर्मचारी द्वारा अज्ञात कारणों से मेहरबानियां दिखाई जा रही है और इस वजह से गरीब आदिवासियों को हक से वंचित ही नहीं होना पड़ रहा है बल्कि उन्हें ही अतिक्रमण का आरोपी भी बनाया जा रहा है! वहीं पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि को लेकर जनसुनवाई में 5 सितम्बर 2023 को मय दस्तावेज एवं प्रमाण के साथ शिकायत की गई थी और इस शिकायत में बताया गया था कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मप्र शासन की मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना का फायदा अपात्र लोगों को दिया जा रहा है।
जिसमें हल्का सरंडई के पटवारी अर्जुन चौहान द्वारा ग्राम गोराखार में कर्मचारी, अधिकारी और पेंशनरों सहित एक ही परिवार के एक ही खसरे पर दो-दो- , तीन-तीन लोगों को फायदा दिया गया है!
इसके लिए उदाहरण के तौर पर बताया गया था कि रिटायर्ड शिक्षक बाबूलाल पिता दीनदयाल रावत, नत्थूलाल पिता भंगीलाल सलाम रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक, रामकिशोर पिता जुंगा नवड़े पीएचई में इंजीनियर, रामचरण पिता जुंग्गा नवड़े शिक्षक, चैन सिंह पिता महंगीलाल कुमरे शिक्षक, दीवानजी पिता कुंवरलाल धुर्वे शिक्षक, रेसो पिता रमेश रावत पुलिस विभाग, गोमाजी पिता जैता रिटायर्ड शिक्षक, घुडिय़ा पिता गंगाराम वामनकर रिटायर्ड शिक्षक, सिंधु पिता यादोराव खांडवे पीएचई विभाग, कंचन पिता यादोराव खांडवे बैंक ऑफिसर को पटवारी अर्जुन चौहान की वजह से लाभ मिला है? जबकि वे इसके लिए पात्रता ही नहीं रखते! उक्त शासकीय योजना के लिए आधार, खतौनी, राशन कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक, खाता नंबर की जांच की जिम्मेदारी पटवारी, आरआई को ही दी गई थी, इस तरह के सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को शासकीय योजनाओं का बेजा तरीके से लाभ दिलवाया गया। बताया गया कि मामले में जानकारियां सामने आने के बाद लीपापोती करने का प्रयास भी किया गया है! हालांकि अभी भी पूरी लीपापोती नहीं हो पाई है? यदि विधिवत जांच होती है तो सामने आ ही जाएगा कि पटवारी द्वारा सबकुछ जानने के बावजूद यह सब किया गया है?
- सरपंच परिवार में कई सदस्य सरकारी योजना का ले रहे लाभ...
ग्राम पंचायत गोराखार में प्रधानमंत्री सम्मान निधि और किसान सम्मान निधि की सूची देखे तो सरपंच परिवार के कई सदस्य इसका लाभ ले रहे है। जिसमें बाबूलाल पिता दीनदयाल रावत, महेन्द्र रावत पिता बाबूलाल रावत, छुट्टूलाल रावत पिता दीनदयाल रावत, सुशील रावत पिता छुट्टूलाल रावत और कमलेश रावत पिता छुट्टूलाल रावत शामिल है। इनमें से बाबूलाल रावत तो रिटायर्ड शिक्षक है! इसके बावजूद उन्हें दोनों सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया गया?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 23 मई 2024