(बैतूल) पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान कल्याण योजना में पटवारी का गजब गोलमाल! - सरपंच परिवार पर मेहरबान पटवारी का गोलमाल जगजाहिर होने पर भी कार्रवाई नहीं?
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। ग्राम पंचायत गोराखार में पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान कल्याण योजना में शिकायत के बावजूद जिम्मेदार पटवारी के खिलाफ किसी स्तर पर कोई कार्रवाई ही नहीं की गई! इस मामले में वजह यह बताई जा रही है कि सरपंच परिवार के प्रति निष्ठावान और मेहरबान होने के कारण पटवारी को बचाया जा रहा है? जबकि उक्त पटवारी ने आदिवासियों की जमीन पर कब्जे के मामले में सीमांकन में जो गोलमोल रिपोर्ट प्रस्तुत की और तीन आदिवासी परिवारों को उलझाने का काम किया, इस वजह से उक्त पटवारी को हर स्तर पर संरक्षण दिलवाया जा रहा है? पटवारी ने पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान कल्याण योजना में जिन 44 अपात्र हितग्राहियों को लेकर शिकायत की गई थी, उनमें से कितने मामले में क्या जांच की, क्या जो अपात्र हितग्राही थे उन सबका भुगतान स्टॉप करवाकर रिकवरी की? इसका कोई जवाब राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे है, वे कहते है कि दिखवाते है, पता करवाते है! जबकि पूर्व में जो शिकायत हुई थी, यदि उसकी विधिवत जांच हो जाती तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता? मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ने भी शिकायत के बावजूद पटवारी अर्जुन चौहान को लेकर अज्ञात कारणों से कोई कार्रवाई ही नहीं की है? जो मामले के जानकार है उनका कहना है कि पूरे मामले में सरपंच महेश रावत और उसका परिवार ही हर जगह पटवारी को संरक्षण देने का काम कर रहा है! वजह सिर्फ यह है कि उक्त पटवारी उनके विवादित प्रकरणों में हर स्तर पर मदद करता है? वहीं उनके परिवार के सदस्यों को अपात्र होने के बावजूद पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान कल्याण जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाता है? यही कारण है कि 44 अपात्र हितग्राहियों की प्रमाण के साथ शिकायत के बावजूद किसी स्तर पर कोई कार्रवाई ही नहीं हुई?
- गोलमाल 01 : ग्राम रोजगार सहायक और उसकी पत्नि को भी दी गई निधि...
गोराखार में पटवारी अर्जुन चौहान की मेहरबानी से ग्राम रोजगार सहायक महेन्द्र सूर्यवंशी पिता नत्थूलाल डढ़ोरे के खसरा नं 442/5 तथा उसकी पत्नि सरिता पति महेन्द्र सूर्यवंशी को खसरा नं 339/1 में 10 जून 2023 तक राशि मिली?
- गोलमाल 02 : जो पटवारी हल्के में खसरा ही नहीं उसमें भी दी राशि...
ग्राम में बलदेव डढ़ोरे और उनकी पत्नि उर्मिला डढ़ोरे को भी पीएम किसान सम्मान और सीएम किसान कल्याण योजना दी गई। इसमें खास बात यह है कि उर्मिला को जिस खसरा नंबर 1011/13 और 894/1 में निधि मिली यह खसरे पटवारी हल्के में ही नहीं?
- गोलमाल 03: एक खसरे पर ही मां-बेटे को दी गई किसान सम्मान निधि...
गोराखार पटवारी की वजह से एक ही खसरे पर दो व्यक्तियों को 10 जून 2023 तक योजना का लाभ मिला है ! जबकि यह नियम विरूद्ध है? गोराखार के शीला कवड़े और हरीश कवड़े मां-बेटे है और इनको एक ही खसरा नंबर 320/5 में लाभ दिया गया?
नवल वर्मा बैतूल 24 मई 2024