(बैतूल) देवर्षि नारद सकारात्मक पत्रकारिता के संवाहक : वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा - प्रभावी पत्रकारिता से समाज सुखी और समृद्ध होगा , - अग्रसेन नर्सिंग कॉलेज में हुआ देवर्षि नारद जयंती का आयोजन
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । अग्रसेन नर्सिंग कॉलेज, विनोबा नगर में 26 मई 2024, रविवार को देवर्षि नारद जयंती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्व. परमात्मा प्रसाद वाजपेयी स्मृति न्यास द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में पत्रकारों, साहित्यकारों एवं कवियों का सम्मान भी किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्रह्मा जी के मानस पुत्र, भगवान विष्णु के परम भक्त एवं बृहस्पति जी के शिष्य, देवर्षि नारद प्रथम पत्रकार, संवाहक एवं लोक कल्याण संचारक थे। देवर्षि नारद सकारात्मक पत्रकारिता करते थे। उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद को आदर्श मानकर पत्रकारों को निज स्वार्थों से ऊपर उठकर जनहितेषी और राष्ट्र हितेषी पत्रकारिता करनी चाहिए। आपकी प्रभावी पत्रकारिता से समाज सुखी और समृद्ध होगा।
- महिला शक्ति का बताया महत्व...
रमेश शर्मा ने कहा कि ऋषि परंपरा हमारे ऋषि वैज्ञानिक थे, हम वानर के वंशज नहीं, बल्कि ऋषियों की संतान है। देवर्षि नारद महिला शक्ति को प्रथम पूज्य मानते थे। नारायण से पहले लक्ष्मी को, शिव से पहले पार्वती को, और ब्रह्मा से पहले सरस्वती को प्रणाम करते थे। उन्होंने बताया कि महिला शक्ति समाज में परिवर्तन लाने का प्रथम आधार बन सकती है। माँ दुर्गा, माँ लक्ष्मी, और माँ अन्नपूर्णा जैसी देवियों के पास बड़ी शक्ति होती है, यही कारण है कि देवता भी क्षीर सागर में पहले माता लक्ष्मी को प्रणाम करते हैं।
- समाज में गलत संदेश देने वाली फिल्मों की आलोचना...
वरिष्ठ पत्रकार ने वर्तमान समय की कुछ फिल्मों की आलोचना की, जो समाज में गलत संदेश देती हैं। उन्होंने तुलसीदास जी की रामायण का उदाहरण दिया, जो समाज को जोड़ने का संदेश देती है। उन्होंने रामायण के सुंदरकाण्ड का पाठ करने की सलाह दी, जिसमें राष्ट्र रक्षा का संदेश दिया गया है। हमें वह कार्य करना चाहिए जिससे देश की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
- मुख्य अतिथि और अध्यक्ष ने भी दिया उद्बोधन...
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मयंक भार्गव और अध्यक्षता कर रहे नगर संघ चालक संजय घिडोड़े ने भी नारद जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।उद्बोधन के बाद पत्रकारों को श्रीफल और अयोध्या में बने भगवान श्रीरामलला के भव्य मंदिर का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख नरेश लहरपुरे ने किया, और आभार प्रदर्शन जिला जागरण पत्रिका प्रमुख मिथलेश बारस्कर ने किया। अतिथियों का परिचय जिला मीडिया संवाद प्रमुख ललित आजाद ने कराया। अतिथियों का स्वागत प्रबल वर्मा, बल्लू सोनी, विक्रम ईथापे, सुधीर मालवीय, और राहुल मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, कवि, साहित्यकार, फिल्मकार एवं पत्रकारगण, और प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 27 मई 2024