(आठनेर) टेमनी में पुलिया निर्माण में उपयंत्री मौके से रहते है नदारद इसलिए तकनीकी मापदंड के विपरित किया जा रहा काम , - 12 लाख की पुलिया का बनने के साथ ही भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा
आठनेर(हेडलाइन)/धर्मेंद्र पाटनकर। जनपद पंचायत आठनेर की ग्राम पंचायत टेमनी में पंचायत द्वारा 15 वें वित्त एवं मनरेगा से पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के दौरान मौके पर उपयंत्री सुशील चौरसिया नदारद रहते है, इसलिए जिस कथित ठेकेदार को निर्माण का काम दिया गया है! वह बिना तकनीकी मापदंड के मनमाने तरीके से निर्माण से काम कर रहा है और इस वजह से इस पुलिया का भविष्य अभी से खतरे में नजर आ रहा है? पुलिया निर्माण के लिए जो बेस बनाया गया है, उसमें खुली धांधली की जा रही है, बोल्डर का उपयोग नहीं किया गया।
वहीं कांक्रीट मटेरियल में रेत की जगह सेंड डस्ट का उपयोग किया जा रहा है? जबकि इस तरह के निर्माण कार्यो में सेंड डस्ट का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए? सरपंच संतुलाल का कहना है कि उपयंत्री सुशील चौरसिया के कहने पर भी सेंड डस्ट का उपयोग किया जा रहा है! उनके मुताबिक उपयंत्री सुशील चौरसिया का कहना है कि गुणवत्ता वाली रेत महंगी आएगी और अधिक राशि खर्च हो जाएगी? इसलिए डस्ट का ही उपयोग करो। वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले में सचिव की भी भूमिका पर भी गंभीर सवाल है। ग्रामीणों में वैसे ही सरपंच , सचिव को लेकर असंतोष का भाव रहता है और वे कई गंभीर आरोप लगाते है, लेकिन वर्तमान में ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच, सचिव का ग्रामीणों के साथ व्यवहार लोकतांत्रिक और सम्मानजनक नहीं रहता, जो भी इस पुलिया सहित पंचायत के कामकाज को लेकर सवाल करता है तो उससे हल्की भाषा में बात करते है? वहीं पुलिस निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि यह किसी प्रभावशाली भाजपा नेता के करीबी को उपकृत करने के लिए पुलिया का निर्माण दिया गया है और वही ठेकेदारी कर रहा है और उक्त भाजपा नेता के प्रभाव के चलते मनमाने तरीके से घटिया निर्माण कर रहा है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 27 मई 2024