(बैतूल) ऑनलाईन मस्टररोल में एक मस्टररोल सहित 6 मजदूरों के नाम ही लापता..! , - वर्तमान सरपंच महेश रावत का पूर्व सरपंच कार्यकाल का गोलमाल दस्तावेजों से हो रहा जगजाहिर..?
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। ग्राम पंचायत गोराखार के सरपंच महेश रावत के पूर्व कार्यकाल का मनरेगा की मजदूरी में किया गया एक बड़ा गोलमाल दस्तावेज और रिकार्ड से जगजाहिर हो रहा है? उनके द्वारा 01 अप्रैल 2008 से 06 अप्रैल 2008 के दौरान ऑफलाईन मस्टररोल क्रमांक 31181935 भरा गया और इसमें 10 मजदूरों की हाजरी भरी गई। यह मस्टररोल फुल्लो महंगीलाल के कपिलधारा कूप खनन के लिए भरा गया था? इन्हीं तारीखों में एक मस्टररोल क्रमांक 31181942 भी भरा गया और इसमें भी उन्हीं 10 मजदूरों की हाजरी भी भरी गई! इसके अलावा मनरेगा के सिस्टम के अनुसार ऑनलाईन भी एक मस्टररोल जनरेट किया गया? इस ऑनलाईन मस्टररोल में जो जानकारियां सामने आई, उससे एक बड़ा फर्जीवाड़ा जाहिर हो रहा है जो गहन जांच का विषय है? 15 जनवरी 2007 से 24 सितम्बर 2009 तक का यह ऑनलाईन मस्टररोल फुल्लो वल्द महंगीलाल के कपिलधारा कूप के लिए जनरेट किया गया। इसमें कुल 10 ऑफलाईन भरे गए मस्टररोल की जानकारी दी गई! जिन 10 ऑफलाईन मस्टारोल की जानकारी ऑनलाईन में दी गई, उसमें ऑफलाईन मस्टरोल क्रमांक 31181942 नदारद नजर आ रहा है? वहीं ऑफलाईन मस्टरोल क्रमांक 31181935 और नदारद ऑफलाईन मस्टररोल क्रमांक 31181942 में जिन 10 मजदूरों का नाम पर हाजरी भरी गई थी, उनमें से 6 मजदूरों का नाम ऑनलाईन मस्टररोल रिकार्ड से गायब है? जिन मजदूरों के नाम दर्ज थे, उनमें से फाग्या, धनराज, घनश्याम और झासा के नाम पर भी मजदूरी भरी दिखाई दे रही है! इसलिए पूरे मामले में फर्जीवाड़ा नजर आ रहा है और इससे गंभीर सवाल खड़े हो रहे है? पूरे मामले में खास बात यह है कि ऑफलाईन मस्टर भरने के लगभग 92 दिन बाद ऑनलाईन मस्टर रिकार्ड भरा जाना ऑनलाईन रिकार्ड में ही दिखाई दे रहा है? क्या यह एक बड़ा फर्जीवाड़ा या घोटाला नहीं है?
- पूरे मामले में यह है गौरतलब...
1 - ऑफलाईन मस्टररोल में लाग्या और फाग्या की प्रतिदिन मजदूरी दर 69 रूपए को काटकर 125 रूपए किया गया? यह दोनों ऑफलाईन मस्टरोल में दिख रहा है, बाकी अन्य 8 के लिए 69 रूपए ही दर्ज है? वहीं ऑनलाईन मस्टररोल में फाग्या की प्रतिदिन मजदूरी 69 रूपए ही दर्ज है?
2 - ऑनलाईन मस्टररोल रिकार्ड वर्ककोड कपिलधारा फुल्लो/ महंगीलाल (1731005047/डब्ल्यूसी/ गोराखार/बी-1) में 15 जनवरी 2007 से 24 सितम्बर 2009 के दौरान कुल 544 मानव दिवस रोजगार सृजन हुआ! जिसमें कुल 10 ऑफलाईन मस्टररोल के अनुसार 38 हजार 816 रूपए की मजदूरी का भुगतान हुआ?
3 - जिस तरह से एक ऑफलाईन मस्टररोल की जानकारी ऑनलाईन मस्टररोल में नाम गायब है और 6 मजदूरों की जानकारी भी नहीं है, ऐसे में मनरेगा में होने वाले ऑडिट पर गंभीर सवाल है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 29 मई 2024