बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। ग्राम पंचायत गोराखार में वर्तमान सरपंच महेश रावत के पिछले सरपंची कार्यकाल 2005 से 2010 के दौरान हुए गड़बड़झालों का दस्तावेजों के साथ खुलासा हो रहा है। उक्त सरपंच ने राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन भी मनरेगा में मजदूरी करवाई! जबकि राष्ट्रीय पर्व के दिन तमाम शासकीय कार्याे में अवकाश रहता है? सरपंच का यह ऐतिहासिक काम जांच का विषय माना जा रहा है? यह उन्होंने वर्ष 2008 और 2007 के दौरान अपने कार्यकाल में बखूबी तरीके से किया है? उक्त कार्य में जो ऑफलाईन मस्टररोल भरे गए है, वह इस बात की चुगली कर रहे है कि उक्त काम में कहीं न कहीं गोलमाल है? यह बात इसलिए कही जा रही है कि कुछ मस्टररोल में तो नियम अनुसार मजदूर के अंगूठे और हस्ताक्षर होना चाहिए, जो नदारद है? मनरेगा में लगभग डेढ़ दशक अपनी सेवाएं देने वाले एक रिटायर्ड अधिकारी का कहना है कि यह शुद्ध रूप से फर्जीवाड़ा नजर आता है, इसलिए इसमें जांच होना जरूरी है, भले ही मामला पुराना हो, लेकिन शासकीय काम में इस तरह की गड़बड़ी हुई है इसलिए इस मामले में फौरन एक्शन होना चाहिए?

- कहाँ किस तरह से किया गया गड़बड़झाला....
1 - गोराखार से सरंडई ग्रेवल मार्ग मस्टररोल क्रमांक 31176569 में 25 मजदूरों की 23 जनवरी 2008 से 28 जनवरी 2008 के दौरान मजदूरी भरी गई है। मतलब यह है कि 26 जनवरी राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी काम कराया गया!
2 - कसिया पति सुरजू के कपिल धारा कूप निर्माण में ऑफलाईन मस्टररोल 31176571 भरा गया। इसमें भी 10 मजदूरों से 24 जनवरी 2008 से 29 जनवरी 2008 के दौरान मजदूरी करवाई गई और इसी दौरान 26 जनवरी का राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी हाजरी भरी गई?
3 - सरंडई से बघोली ग्रेवल मार्ग में मस्टररोल 31171476 में ऑफलाईन हाजरी भरी गई! इस मस्टररोल में 25 मजदूरों की हाजरी 12 अगस्त 2007 से 17 अगस्त के मध्य भरी गई, जिसमें 15 अगस्त का अवकाश शामिल है?
4 - खास बात यह है कि 2007-08 में राष्ट्रीय अवकाश के दौरान जो मस्टररोल भरे गए, उसमें 6 ही दिन की हाजरी भरी गई, 7 दिन की नहीं और कई मस्टररोल में मजदूरों के हस्ताक्षर और अंगूठे भी नदारद पाए गए?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 मई 2024