(बैतूल) बीजासनी मंदिर में गुरुवार मनाया जाएगा शनि जन्मोत्सव , शाम 6 बजे से कढ़ी चावल बूंदी का प्रसाद वितरित होगा , - खीर बूंदी माखन मिश्री घी हवन सामग्री कढ़ी व चावल से होगा हवन, अर्पित किए जायेंगे वस्त्र
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । आज 6 जून को शनि जन्मोत्सव का पर्व बैतूल गंज स्थित शनि मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर बूंदी, कढ़ी, चावल, खीर, घी, हवन सामग्री तथा माखन मिश्री से शनि देवता का हवन किया जाएगा तथा हवन में उन्हें वस्त्र चढ़ाकर आरती की जाएगी। शाम 6 बजे से कढ़ी चावल एवं बूंदी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। बीजासनी मंदिर के संस्थापक एवं समिति के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि शनि देवता न्याय के देवता हैं तथा प्रत्येक मनुष्य के अच्छे तथा बुरे कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। शनि देवता सूर्य पुत्र तथा मां ताप्ती व यम देवता के भाई हैं। जो मां ताप्ती के उपासक हैं उन पर शनि प्रसन्न होते हैं। शनि काले तिल उड़द वस्त्र एवं तेल चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं। अच्छे कर्मों का अच्छा फल भी देते हैं। बीजासनी मंदिर समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने हेतु आव्हान किया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 जून 2024