बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। लोकसभा चुनाव हो चुके है और आज से आचार संहिता भी हट जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न थानों में पोस्टिंग के लिए जैक जुगाड़ लगना शुरू हो गए है। जो थाना प्रभारी लंबे समय से लाईन में टाईमपास कर रहे है, वे तो थाने में पोस्टिंग के लिए तिकड़म भिड़ा ही रहे है, लेकिन उनके साथ ही कुछ थाना प्रभारी वर्तमान पोस्टिंग से असंतुष्ट है और बेहतर संभावना वाले थाने के लिए जुगत लगाते नजर आ रहे है। वहीं कई थाना प्रभारी जो पूर्व में बैतूल में रह चुके है वे भी बैतूल वापसी के लिए उम्मीद लगाकर बैठे है। बताया जा रहा है कि संबंधित क्षेत्र के विधायकों की लिंक खोजी जा रही है और उनके माध्यम से पोस्टिंग के लिए थाना प्रभारियों को प्रयास करते देखा जा रहा है। अब देखना यह है कि पोस्टिंग में एसपी किस विधायक को कितना वजन देते है। बैतूल जिले में बैतूल कोतवाली, सारनी, मुलताई ऐसे थाने है, जहां पर पोस्टिंग के लिए सबसे ज्यादा थानेदारों में उत्कंठा देखी जाती है, जिसमें एक समय सारनी टॉप पर रहता था, लेकिन हाल फिलहाल मुलताई थाने के मुरीद ज्यादा है। वहीं मुलताई में पोस्टिंग को लेकर कई तरह की चर्चाए है। खैर देखना यह है कि फेरबदल कब होता है और कैसा होता है, लेकिन जो स्थिति है उसमें लोगों का मानना है कि बैतूल को अब सुनील लाटा और नरेन्द्र सक्सेना जैसे धाकड़ थाना प्रभारियों की आवश्यकता है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 जून 2024