(बैतूल) बैतूल विधायक का डर और दबदबा ना होने से प्रदेश में केवल बैतूल नपा में ही 10 फीसदी वाला सिस्टम हुआ है लागू , - ईई कमीशन का दो फीसदी भी बरकरार और उस पर रनिंग बिल में ईई चैकिंग के नाम पर 10 फीसदी भी काट रही नपा
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल नगरपालिका में जो माहौल चल रहा है, वह पूरे प्रदेश में किसी नगरीय निकाय में नहीं है। यहां पर फरवरी माह से ठेकेदारों के रनिंग बिल में 10 फीसदी ईई चैकिंग के नाम पर राशि काटी जा रही है। जब तक यहां पर ईई पदस्थ रहे, तब तक 2 फीसदी कमीशन लगता था, वह भी उनकी पोस्ट खाली होने के बाद भी वसूल किया जा रहा है। यह सब हो रहा है और बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल का न तो डर दिखाई दे रहा है और न ही उनका कोई दबदबा नगरपलिका बैतूल के सिस्टम पर नजर आ रहा है। यह जो कुछ हो रहा है यह शुद्ध भ्रष्टाचार का ही प्रमाणीकरण माना जा रहा है। जो ठेकेदार इस सिस्टम में पिस रहे है, वे बैतूल विधायक को अवगत भी करा चुके है, लेकिन इसके बावजूद कहीं कोई सुधार या बदलाव देखने में नहीं आ रहा है। खास बात यह है कि बैतूल विधानसभा में तीन नगरीय निकाय है, लेकिन केवल बैतूल नगरपालिका ही एकमात्र ऐसी नगरपालिका है, जहां 10 फीसदी रनिंग बिल में ईई चैकिंग के नाम पर राशि काटी जा रही है। इस पर एक ठेकेदार ने तंज कसते हुए कहा कि भैया के खुले हस्तक्षेप वाली बैतूल नगरपालिका प्रदेश की सबसे अनोखी नगरपालिका है। जहां अधिकारियों के अपने नियम कायदे लागू होते है और नियम कायदे लागू करने के पीछे कार्य में गुणवत्ता लाना नहीं बल्कि कुछ और ही मकसद रहता है।
- फैक्ट - 01
मप्र की इकलौती और एकमात्र नगरपालिका जहां ईई चैकिंग के नाम पर 10 फीसदी राशि रनिंग बिल में काट रहे है।
- फैक्ट - 02...
लेखा एवं वित्त नियम दिसम्बर 2018 से लागू परंतु ईई पदस्थापना के पहले बैतूल नपा में नहीं काटी जाती थी 10 फीसदी राशि।
- फैक्ट - 03...
ईई के रिटायरमेंट के एक माह बाद ही बैतूल नपा में रनिंग बिल में 10 फीसदी ईई चैकिंग के नाम पर राशि काटी जाने लगी।
- फैक्ट - 04...
बैतूल नपा को छोडक़र जिले में अन्य किसी भी नगरीय निकाय में रनिंग बिल में ईई चैकिंग के नाम पर 10 फीसदी राशि नहीं काट रहे।
- फैक्ट - 05...
बैतूल विधानसभा में तीन निकाय है, लेकिन बैतूल नपा को छोडक़र आठनेर और बैतूलबाजार में भी यह 10 फीसदी का सिस्टम नहीं है।
- फैक्ट - 06...
ईई की पोस्टिंग के साथ ही रनिंग बिल में ठेकेदारों पर दो फीसदी का वित्तीय बोझ तो बढ़ा जो उनके रिटायरमेंट के बाद कम नहीं हुआ।
- फैक्ट- 07...
र्ईई की पोस्टिंग के बाद बैतूल को कोई फायदा तो नहीं हुआ, लेकिन फायदा ईई का ही हुआ, जो खोखा बटोरकर ले गए।
- फैक्ट - 08...
बैतूल विधायक की विधानसभा में रनिंग बिल में 10 फीसदी के मामले में कहीं पर मां और कहीं पर मौसी वाला बर्ताव हो रहा?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 जून 2024