बैतूल /मुलताई(हेडलाइन)/नवल वर्मा । मुलताई नगर सूर्य पुत्री माँ ताप्ती के उदगम स्थल को लेकर पूरे भारत ही नहीं बल्कि सकल विश्व में प्रसिद्ध है। जिसका उल्लेख पुरातनकाल के सनातन धर्म से संबंधित दस्तावेजों में भी मिलता है। 
माँ ताप्ती के उदगम स्थल को न्यास घोषित कराने को लेकर अब यहाँ के शासकीय दस्तावेज जो कि राजस्व रिकॉर्ड में मिशलशीट और नक्शे सहित दर्ज हैं जिनमें मंदिर, तालाब, घाट और कुण्डों के नाम पर अलग अलग भूमियाँ मय खसरा नंबर के दर्ज पायी गई है। 
प्राप्त राजस्व अभिलेख के अनुसार 1917-18 की मिशलशीट में मिशल और नक्शा मौजा मुलताई ब. नं. 310 में खसरा नं. 254, 243, 244, 246, 242, 240, 249, 248, 239, 238, 237, 236, 234, 241 की भूमियाँ जो कि देवी देवताओं, तालाब, घाट अथवा कुण्डों के नाम से पुरातन काल से दर्ज पायी गई हैं। जिनका वर्ष 1972-73 में उक्त खसरा नंबरों को अधिकार अभिलेख में अध्यतन करके नया खसरा नंबर दिए गये है जिनमे खसरा नं. 580, 581, 582, 557, 579, 554, 555, 556, 559, 558, 564, 563, 553,  और 569 में परिवर्तित हुए हैं।


- माँ ताप्ती को न्यास घोषित कराने के साक्षी बनेंगे मंदिर, तालाब, घाट और सात कुण्ड...
पुरातन कालीन सरकारी दस्तावेजों के अनुसार माँ ताप्ती उदगम स्थल और उसके आसपास की भूमियाँ रिकॉर्ड के अनुसार देवी - देवताओं में ताप्ती मंदिर , गणेश मंदिर , राम मंदिर, तप्तेश्वर मंदिर , शनि मंदिर सहित समस्त घाट, तालाब और कुण्ड जिनमें माँ ताप्ती कुण्ड , सूर्य कुण्ड , धर्म कुण्ड , नारद कुण्ड , शनि कुण्ड , पुण्य कुण्ड, पाप कुण्ड के नाम भी राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हैं और अब वे ही माँ ताप्ती को न्यास की श्रेणी में राज्य सरकार द्वारा लिये जाने और इसके जीर्णोद्धार और संरक्षण के सभी साक्षी बनेंगे।

- क्या शिवराज की घोषणा को मोहन करेंगे पूरा..?
मुलताई सहित जिले भर से सूर्यपुत्री माँ ताप्ती के संरक्षण और समवर्धन को लेकर कई बार मांग की जाती रही है लेकिन हर बार दस्तावेज के अभाव में उसे दबा दिया जाता रहा है। लेकिन अब एस डी एम मुलताई द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से समस्त राजस्व रिकॉर्ड के दस्तावेज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में आ गये हैं। जिससे यह आभास होने लगा है कि माँ ताप्ती न्यास की राह अब आसान हो जायेगी। माँ ताप्ती से जुड़े जिले सहित प्रदेश भर के भक्त अब वर्तमान मुख्यमंत्री से यह अपेक्षा रखते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री ने जो माँ ताप्ती को लेकर घोषणाएं की थी क्या उन्हें वे प्राथमिकता से पूरा करेंगे? और क्या वे माँ ताप्ती को अपना वैभव देश प्रदेश नहीं बल्कि विश्व में प्रतिस्थापित करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 जून 2024