बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल जिले के आठनेर विकासखण्ड में सनातनकालीन अतिप्राचीन श्री महावीर देवस्थान माँ भवानी शंकर मंदिर हिवरा में मांगी जाने वाली मन्नत शत प्रतिशत सच होती है। माँ भगवती जिस पर प्रसन्न होती है उसकी सकल मनोकामना की पूर्ति भी करती हैं। उक्त बातें आज श्री महावीर देवस्थान हिवरा माँ भवानी के दरबार में सपरिवार आई सागर सांसद लता वानखेड़े ने कही। उन्होंने बताया कि उन्हें यहाँ की महिमा का भान उनके बैतूल निवासी रिश्तेदारों ने कराया था और वे चुनाव पूर्व यहाँ आकर माँ से अपने लिए टिकिट और विजयश्री का आशीर्वाद लेने आई थी। वहीं आज जब उनकी मन की बात माँ की कृपा से पूर्ण हुई तो वे पुनः यहाँ परिवार सहित माँ का पूर्ण विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करने पहुंची है।

उन्होंने बताया कि उन्हें यह स्थान किसी चमत्कारिक स्थल से कम नहीं लगता जो भी आपकी मंशा हो वह यहाँ मन से भवानी माई से कहने से पूरी हो जाती है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 14 जून 2024