बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा । आने वाले एक दो दिनों में जिले के थाना प्रभारियों में फेरबदल हो सकता है। जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार जिले के सबसे बड़े थाने मुलताई के लिए कई थाना प्रभारी ताकत और जुगाड़ लगा रहे थे? ऐसी स्थिति में कार्यवाहक टीआई विष्णु मौर्य फिलहाल टॉप पर बताए जा रहे है। कहा जा रहा है कि सोमवार को नर्मदापुरम में आयोजित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक में भी मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने थाना प्रभारी को लेकर अपनी पसंद जाहिर करते हुए कहा है कि कब कर रहे है आर्डर! वहीं दूसरी बात यह सामने आ रही है कि बैतूल गंज थाना प्रभारी भी बदल सकते है? इस बदलाव की वजह एसपी को माना जा रहा है! वहीं कोतवाली को लेकर भी चर्चा है कि आमला थाना प्रभारी सक्सेना को एसपी कोतवाली लाना चाहते है, क्योंकि एसपी की और आमला थाना प्रभारी सक्सेना की बैतूल पोस्टिंग के पहले से जबरदस्त ट्यूनिंग है और इस ट्यूनिंग को लेकर तो यहां तक कहा जाता है कि इनकी सलाह पर पूर्व में एसपी ने एक थाना प्रभारी का जिले के बाहर तबादला करवा दिया था? खैर जो भी हो लेकिन मुलताई के वर्तमान टीआई जो गौनापुर रिसोर्ट मामले में एसपी को खुश कर चुके है, उनकी पोस्टिंग कहां होती है, इस पर भी पुलिस विभाग की नजर है। वहीं एक पार्षद पुत्र की टांग तोडऩे के आरोप के मामले में भी एसपी ने नियम अनुसार उन पर कोई एक्शन न लेकर यह तो दिखाया है कि वे उनकी गुड लिस्ट में है! वहीं शाहपुर टीआई सहित चिचोली टीआई को लेकर भी फेरबदल सामने आ सकता है? कहा जा रहा है कि ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर थाना प्रभारियों के मामले में आईजी भी नजर रखे हुए है और इसलिए लिस्ट लेटलतीफ हो रही है, अन्यथा अब तक आ चुकी होती।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 26 जून 2024