(बैतूल) कमीशन के अलावा भी तकनीकी जांच में दबाव बनाकर नगरपालिका बैतूल में होता है वसूली का खेल..? , - विधायक के प्रिय चतुरबुद्धि एई ने कोर सेम्पल जांच में भी बना रखा है भ्रष्टाचार का रास्ता..!
बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा । बैतूल नगरपालिका में सहायक यंत्री नीरज धुर्वे का टैलेंट अलग-अलग तरीके से सामने आ रहा है और इनके इस टैलेंट में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है जो कि जांच का विषय है? जो आरोपकर्ता है, उनका कहना है कि शासकीय प्रक्रिया में सभी के लिए एक जैसे नियम कानून लागू होते है, लेकिन बैतूल नगरपालिका में कोर कटिंग और लैब में कोर की जांच में भी एई नीरज धुर्वे चेहरा देखकर पॉलिसी तय करते है। जो ठेकेदार उनकी शर्तो को मान लेता है, उसके लिए कोर कटिंग से लेकर लैब जांच तक राहत वाला रवैया रहता है और जिस ठेकेदार पर उनको दबाव बनाना रहता है, उस ठेकेदार की कोर कटिंग से लेकर लैब जांच तक वे स्वयं मौजूद रहते है! अगर बैतूल नगरपालिका में कोर कटिंग और जांच के लिए एई नीरज धुर्वे और उनके करीबी उपयंत्री विजय मछार द्वारा जो पत्राचार लैब के साथ किया गया है, यदि उसका परीक्षण करवा लिया जाए तो यह बात स्पष्ट हो जाएगी कि इस मामले में एई नीरज धुर्वे और उपयंत्री विजय मछार भेदभाव वाला रवैया ठेकेदारों के साथ करते है? ठेकेदारों ने अनौपचारिक चर्चा में यह कहा है कि लैब जांच के मामले में भी ठेकेदारों पर पैसा देने के लिए दबाव रहता है। जिस ठेकेदार से सीधी-सीधी बात हो जाती है और वह उनकी शर्ताे को मान लेता है तो उसकी कोर कटिंग और लैब जांच में महज औपचारिकता पूरी की जाती है, लेकिन जो ठेकेदार इनकी कमीशन के सिस्टम के अतिरिक्त अन्य डिमांड को पूरा करने के लिए तैयार नहीं रहता है तो उसकी कोर कटिंग से लेकर लैब में जांच तक एई और उपयंत्री मुस्तैदी के साथ मौजूद रहते है और इसके बाद वे ठेकेदार को मजबूर करते है कि वह उनकी शर्तो को फॉलो करें। यदि ठेकेदार ऐसा नहीं करता है तो उसके बिल भुगतान में बहुत समस्याएं आती है। नगरपालिका में यह जो कुछ सिस्टम एई नीरज धुर्वे द्वारा अपने कार्य कार्यकाल में विकसित किया गया है। यह सब कहीं न कहीं भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का ही खुला इशारा है। एई नीरज धुर्वे के इस फार्मूले का सबसे बढिय़ा उदाहरण यह है कि अंबेडकर वार्ड में बनाई गई 215 मीटर लंबी और करीब 22 लाख रूपए की लागत में सीसी रोड में 4 इंच का टॉप लेयर डालने के बाद ठेकेदार केकेएमआर को 8 इंच टॉप लेयर का भुगतान करवाया गया है। एई नीरज धुर्वे और उपयंत्री विजय मछार की पॉलिसी को समझने के लिए बहुत सी केस स्टडी उपलब्ध है।
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 07 जुलाई 2024