(बैतूल) एई ने बिल भुगतान के लिए 5 लाख मांगे, ना देने पर आपत्तियों की नोटशीट चलाई , - आरोप : 3 लाख दिए तो एक दिन बाद दूसरी नोटशीट बनाई..! , - बैतूल नगरपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त में होगी प्रमाणित शिकायत
बैतूल(हेडलाईन)/नवल वर्मा । बैतूल नगरपालिका में भ्रष्टाचार किस चरम पर है, इसका कोई मापदंड नहीं है? अधिकारी अपने तरीके से खुली मनमानी कर रहे है! किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है? बिना रिश्वत लिए काम करने को तैयार नहीं है! इसका एक उदाहरण दस्तावेजों के माध्यम से सामने आया है। नगरपालिका में एई नीरज धुर्वे द्वारा निर्माण कार्य के मामले में एक ठेकेदार के भुगतान को लेकर दो तरह की नोटशीट चलाते है! नियमित कमीशन के अलावा ठेकेदार पर अतिरिक्त रिश्वत देने के लिए दबाव बनाया जाता है? एई नीरज धुर्वे 10 जुलाई को 7 खामी या बिंदुओं के साथ बिना भुगतान का उल्लेख किए नोटशीट आगे बढ़ाते है और ठीक एक दिन बाद 12 जुलाई को 7 में से चार बिंदु हटा देते है और भुगतान करने के लिए सहमति दे देते है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी तकनीकी अमले की है तो फिर सवाल यह है कि इनके द्वारा भुगतान के समय आपत्तियां क्यों लगाई जाती है, इनके द्वारा निर्माण कार्य के दौरान ही जो भी तकनीकी खामी नजर आती है, उसे तत्काल ही दुरूस्त क्यों नहीं करवाया जाता है? या जो दस्तावेजी खामी रहती है उसे काम के साथ ही पूरा क्यों नहीं करवाया जाता? यह सवाल इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि ठेकेदार को ब्लेकमेल करने के लिए इस तरह के फार्मूले बनाए गए है, जिससे कि ठेकेदार उलझ जाए और मजबूर होकर इनकी पैसे की भूख को शांत करें, जबकि नगरपालिका में कमीशन का सिस्टम है, उसमें एई को 3 प्रतिशत वैसे ही ठेकेदारों को देना ही पड़ता है, इसके बावजूद ठेकेदार से और अधिक वसूली करने के लिए इस तरह से भुगतान पर आपत्तियां लगाई जाती है, जबरन की नोटशीट लिखी जाती है। अब इस पूरे मामले में एक और खास पहलू यह है कि पहली नोटशीट एई से ईई तक जाती है, लेकिन सीएमओ तक पहुंचती ही नहीं है।
जैसे ही ठेकेदार दबाव में आकर एई की इच्छाओं की पूर्ति के लिए अपनी सहमति दे देता है तो दूसरी नोटशीट बन जाती है। इस मामले में अब सवाल यह भी है कि एक नोटशीट के 24 घंटे बाद जब दूसरी नोटशीट एई चलाता है तो इस तरह की कार्रवाई पर ईई ने आपत्ति क्यों नहीं ली? उन्होंने एई को नोटिस जारी कर क्यों नहीं पूछा कि जब निर्माण कार्यो की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी उनकी ही है तो उन्होंने समय रहते निर्माण कार्य में सुधार क्यों नहीं करवाया? दूसरा ईई को यह भी पूछना चाहिए था कि 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने नोटशीट क्यों बदल दी? सबसे बड़ी बात ईई ने इतनी आसानी से दोनों नोटशीट पर सहमति के हस्ताक्षर क्यों किए? क्या जो कुछ एई नीरज धुर्वे बैतूल नगरपालिका में कर रहे थे और कर रहे है उसमें तात्कालीन ईई की भी कोई सहभागिता या भूमिका रही है?
- मामले को लेकर सहायक यंत्री नीरज धुर्वे को यह 10 सवाल व्हाट्सएप पर भेजे गए पर उन्होंने जवाब नहीं दिया...
प्रश्र 1 - माचना एनीकट पर बनाए गए स्टाप डेम मामले में 10 जुलाई 2023 को एवं 12 जुलाई 2023 को आपके द्वारा किस कारण से एक ही स्थिति में दो अलग-अलग नोटशीट प्रस्तुत की गई?
प्रश्र 2 - आपके द्वारा जो 10 जुलाई 2023 की नोटशीट में जिन 7 बिंदुओं का उल्लेख किया गया था, क्या उक्त बिंदुओं में से चार बिंदुओं का मात्र एक दिन में ही समाधान ठेकेदार या संबंधित इंजीनियर द्वारा करवा दिया गया?
प्रश्र 3 - आपके द्वारा निरीक्षण उपरांत जिन 7 बिंदुओं का उल्लेख किया गया था, उनमें से कितने बिंदुओं के लिए तकनीकी जांच रिपोर्ट किस लैब से प्राप्त की गई थी?
प्रश्र 4 - आपके 12 जुलाई को जो दूसरी नोटशीट लिखी गई, उसमें जिन तीन बिंदुओं का पुन: उल्लेख किया गया उसका आधार क्या था और 10 जुलाई की नोटशीट से अन्य चार बिंदुओं को हटाए जाने का तकनीकी आधार क्या है?
प्रश्र 5 - 10 जुलाई की बिल भुगतान की नोटशीट में आपने भुगतान को लेकर कुछ भी उल्लेखित नहीं किया, केवल तकनीकी आधार पर आपत्तियां दर्ज कराई। फिर 12 जुलाई को उन आपत्तियों का पूरा निराकरण न होने के बावजूद किस आधार पर बिल भुगतान के लिए उल्लेख किया?
प्रश्र 6 - 10 जुलाई और 12 जुलाई की दरमियान आखिर ऐसा क्या हो गया कि आपके द्वारा बिल भुगतान के लिए दूसरी नोटशीट पुन: चलाई गई? क्या यह कदाचरण की श्रेणी में नहीं आता?
प्रश्र 7 - उपरोक्त दोनों नोटशीट को लेकर आपके द्वारा तात्कालीन कार्यपालन यंत्री लिखित में क्या कोई मार्गदर्शन लिया गया?
प्रश्र 8 - यदि दोनों नोटशीट में एक दिन के अंतराल में ही बदलाव आया है तो इसके पीछे वजह क्या है और आपकी मंशा क्या थी?
प्रश्र 9 - क्या एक दिन के अंतराल में ही नोटशीट बदलने को लेकर आपके द्वारा ठेकेदार से 3 लाख रूपए लेने के जो आरोप लग रहे है उसमें क्या सच्चाई है?
प्रश्र 10 - जो आप पर तीन लाख रूपए लेकर नोटशीट बदलने के जो आरोप लग रहे है, क्या वे आरोप इसलिए सच नहीं माने जाएगे कि आपने मात्र एक दिन के अंतराल में नोटशीट बदली, पहली नोटशीट में भुगतान को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया और दूसरी नोटशीट में आपके द्वारा भुगतान को लेकर उल्लेख किया गया?
नवल वर्मा हेडलाईन बैतूल 08 जुलाई 2024